दूसरे से तगादा में सहोदर भाई पर जनलेवा हमला

दूसरे से तगादा पर सहोदर भाई पर जानलेवा हमला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:26 PM (IST)
दूसरे से तगादा में सहोदर भाई पर जनलेवा हमला
दूसरे से तगादा में सहोदर भाई पर जनलेवा हमला

दूसरे से तगादा में सहोदर भाई पर जनलेवा हमला

दूसरे से तगादा में सहोदर भाई पर जनलेवा हमला जागरण संवाददाता, शेखपुरा: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के घाटकुसुंभा गांव में दूसरे से बकाए राशि का तगादा करने में अपने बड़े भाई ने छोटे भाई महेंद्र मिस्त्री पर लोहे के रड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महेंद्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति को बचाने के प्रयास में महेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी को घायल हो गई। इस हमले का आरोप बड़े भाई उमेश मिस्त्री तथा उनके बेटों पर लगाया है। इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है। घायल महेंद्र मिस्त्री ने बताया वह गांव के हरोहर पुल पर लकड़ी की दुकान देता है और दूसरे घरों में मिस्त्री का काम भी करता है। गांव के ही जितेंद्र प्रसाद के यहां काम किया था, जिसकी मजदूरी 3600 रुपये बकाया है। महेंद्र या बकाया मजदूरी जितेंद्र से मांग रहा था। मगर इसी को लेकर महेंद्र के बड़े भाई उमेश मिस्त्री और उनके बेटों ने मिलकर उमेश पर जानलेवा हमला कर दिया। महेंद्र के माथे और सीने पर गंभीर चोट आई है। -- अब टेट्रा पैक में मिल रही है अंग्रेजी शराब जासं, शेखपुरा: जिले में अंग्रेजी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। तस्कर अब अलग-अलग तरकीब निकालकर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे हैं। वहीं टेट्रा पैक में अंग्रेजी शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। फ्रूटी जैसे के इस टेट्रा पैक में अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांडों के होते हैं। राजस्थान निर्मित का मुहर भी लगा होता है। इसकी बिक्री जमकर हो रही है। विभिन्न जगहों पर टेट्रा पैक के अंग्रेजी शराब के खाली पाउच फेंके हुए मिल जा रहे हैं। यह बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि टेट्रा पैकिंग में अंग्रेजी शराब 180 एमएल की पैकिंग है। इसपर एमआरपी 120 रुपये है। तस्कर इसकी बिक्री तीन सौ से चार सौ में करते है। शराब तस्करों को इसे तस्करी करने में आसानी हो रही है। फ्रूटी जैसे पाउच होने पर आम लोग इसे समझ भी नहीं पाते हैं। उधर, पुलिस ने बताया कि इस तरह के बिक्री की जानकारी उनके पास नहीं है। अभी तक ऐसा कोई खेप भी पकड़ा नहीं गया है। -- ट्रक चालक से मारपीट कर 50 हजार की छिनतई जा सं शेखपुरा : जिले के कसार थाना क्षेत्र के चांदी गांव के पास बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की तथा पत्थर बिक्री का 50 हजार रुपये भी छीन लिया। इस घटना को लेकर चालक रंजीत कुमार ने चांदी गांव के ही वृजनंदन यादव के खिलाफ कसार थाने में प्राथमिकी कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना मंगलवार की बताई गई है। जानकारी में बताया गया है ट्रक का चालक रंजीत कुमार पत्थर बेचकर वापस चांदी पहाड़ में जा रहा था। इसी दौरान वृजनंदन यादव अपनी भैंसों का झुंड लेकर ट्रक के आगे चल रहा था। आगे निकलने के लिए ट्रक चालक ने हार्न बजाया तब झुंड की कुछ भैंस हड़क गई। इसी को लेकर चालक और भैंस के मालिक के बीच विवाद हो गया। जिसमें कथित रूप से वृजनंदन यादव ने रंजीत के साथ मारपीट करने के साथ 50 हजार रुपये छीन लिया। -- दुर्गापूजा की तैयारियों पर विचार-विमर्श जा सं शेखपुरा लगातार दो वर्ष की कोरोना बंदिशों के बाद इस बार शहर में भव्य तरीके से दुर्गापूजा का आयोजन होगा। विभिन्न पूजा समितियों ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शहर की चांदनी चौक पटेल दुर्गा पूजा समिति के विधिवत बैठक करके पूजा की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। इसी तरह गिरिहिंड़ा चौक पूजा समिति ने भी बैठक करके पूजा की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया। पटेल पूजा समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड शिक्षक नवल प्रसाद ने बताया इस बार भव्य और विशाल पंडाल निर्माण का निर्णय लिया गया है। गिरिहिंड़ा दुर्गा पूजा समिति ने भी भव्य पंडाल निर्माण का निर्णय लिया है। राम सागर यादव ने बताया कि दुर्गा पूजा में गिरिहिंड़ा चौक पर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन की आकृति बनाई जाएगी। शहर की दूसरी पूजा समितियों खांडपर, जय जवान जय किसान, बल्लम ठाकुरबाड़ी, स्वर्णकार संघ, मड़पसौना, डीएम हाई स्कूल व चकदीवान ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। --

chat bot
आपका साथी