जिले में महिला वोटरों का अनुपात कम

जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के औसत से काफी कम है।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:04 PM (IST)
जिले में महिला वोटरों का अनुपात कम

शेखपुरा। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के औसत से काफी कम है। यह बात शनिवार को स्वीप कोर कमेटी की बैठक में सामने आई। जिला का यह औसत राज्य के औसत से भी काफी नीचे है। इस बाबत जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह वोटर लिस्ट में महिला-पुरुष का अनुपात जनसंख्या की तुलना में काफी नीचे है। उन्होंने बताया कि जिला में प्रत्येक एक हजार की पुरुष जनसंख्या पर 930 महिलाएं हैं। वहीं महिला वोटरों की यह संख्या महज 880 है। जिला में चलाए जा रहे मतदाता संशोधन अभियान में महिला वोटरों की इस संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र पर कम से कम 35 नई महिला वोटरों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी