सवा सौ साल पुराना शेखपुरा का रेलवे स्टेशन भवन गिराया जायेगा

लगभग सवा सौ साल पहले बनाया गया शेखपुरा स्टेशन का पुराना भवन गिराया जायेगा। स्टेशन के इस पुराने भवन को अगले महीने से गिराने का काम शुरू किया जायेगा। स्टेशन के मौजूदा भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जायेगा। स्टेशन का नया भवन मौजूदा भवन से दो सौ फीट पश्चिम में बनाया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:34 AM (IST)
सवा सौ साल पुराना शेखपुरा का रेलवे स्टेशन भवन गिराया जायेगा
सवा सौ साल पुराना शेखपुरा का रेलवे स्टेशन भवन गिराया जायेगा

शेखपुरा । लगभग सवा सौ साल पहले बनाया गया शेखपुरा स्टेशन का पुराना भवन गिराया जायेगा। स्टेशन के इस पुराने भवन को अगले महीने से गिराने का काम शुरू किया जायेगा। स्टेशन के मौजूदा भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जायेगा। स्टेशन का नया भवन मौजूदा भवन से दो सौ फीट पश्चिम में बनाया जायेगा। तब तक स्टेशन का अस्थाई काम स्टेशन से पूर्व में बने एक भवन से किया जायेगा। नया स्टेशन भवन के निर्माण के लिए तत्काल अभी अस्थाई टिकट काउंटर भी बनाया गया है। इस बाबत रेलवे के स्थानीय अधिकरी ने बताया कि नये अस्थाई टिकट काउंटर से टिकटों की बिक्री इसी महीने के अंत में शुरू कर दी जायेगी। इसके लिए सभी तरह की जरुरी तैयारी शुरू कर दी गई है। पुराने स्टेशन भवन को गिराये जाने से पहले जरुरी उपकरण अस्थाई भवन भी ट्रांसफर किये जायेंगे। बताया गया कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान साल 1886 में शेखपुरा स्टेशन का निर्माण किया गया था। तब से अबतक इन सवा सौ साल में स्टेशन का यह पुराना भवन शेखपुरा के उतार-चढ़ाव के इतिहास का मूक गवाह रहा है। इस बाबत बताया गया कि क्यूल से गया तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर शेखपुरा में कई तरह के बदलाव किये जा रहे हैं। इस बदलाव में शेखपुरा स्टेशन पर कई नई रेलवे ट्रैक भी बिछाई जा रही है। बताया गया कि अब बदले हुए स्वरूप में शेखपुरा स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिल जायेगा और स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म और छ: रेलवे ट्रैक बनाये जायेंगे।   

chat bot
आपका साथी