बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का आयोजन

बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 11:41 PM (IST)
बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का आयोजन
बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का आयोजन

बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का आयोजन

पटना में दिलाया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण जागरण संवाददाता, शेखपुरा: जिला में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ाने और इससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। इसके लिए शहर के मेहूस रोड में बॉक्सिंग के खिलाड़ियों का अभ्यास कराया गया। बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के तहत यह आयोजन किया गया। इस अभ्यास में जिले भर से 50 से अधिक बालक और बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। संघ के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से जुड़े बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ स्वतंत्र रूप से बाक्सिंग खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। तय मानक पर सफल होने वाले खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें पटना में एक पखवाड़े का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण खेल विकास प्राधिकरण के तहत होगा। इसमें राज्य बॉक्सिंग संघ भी सहयोग देगा। बताया हाल के 3-4 वर्षों में जिला में बाक्सिंग का खेल काफी लोकप्रिय हुआ है। राज्य स्तर के आयोजनों में जिला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल भी जीते हैं। जिले में इस खेल के विकास की काफी संभावना है। सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। गुरुवार के अभ्यास में शेखपुरा के डीएम हाई स्कूल और एमएम गर्ल्स स्कूल की बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने भी अपने पंच का दम दिखाया। इसकी शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।

chat bot
आपका साथी