सख्ती के बाद ऐरीना पर कसा विभागीय शिकंजा

शेखपुरा। माइ¨नग विभाग का रुपये बकाया रखकर खुद मौज-मस्ती कर रही ऐरीना कंपनी को ब्याज सहित बकाया वसूली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:28 PM (IST)
सख्ती के बाद ऐरीना पर कसा विभागीय शिकंजा
सख्ती के बाद ऐरीना पर कसा विभागीय शिकंजा

शेखपुरा। माइ¨नग विभाग का रुपये बकाया रखकर खुद मौज-मस्ती कर रही ऐरीना कंपनी को ब्याज सहित बकाया वसूली के लिए तीन करोड़13 लाख19 हजार 8 सौ रूपये की नोटिस थमाइ गई है। यह नोटिस माइ¨नग अफसर ने जारी किया है। इसके साथ ही शेखपुरा में कंपनी को पत्थर खनन का काम बंद करने के अल्टीमेटम के साथ 30 दिनों की अंतिम नोटिस भी दी गई है। यह कार्रवाई माइ¨नग अफसर ने डीएम की सख्ती के बाद किया है। कंपनी के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए माइ¨नग अफसर गोपाल साह ने बुधवार को बताया कि ऐरीना कंपनी के नाम से जिले के मटोखर में साढ़े 12 एकड़ पहाड़ की बंदोबस्ती की गई है। पहाड़ की बंदोबस्ती कंपनी को पत्थर खनन के लिए पांच साल के लिए दिया गया है। बताया कि कंपनी को पहाड़ के बंदोबस्ती के लिए हर साल दो करोड़ 36 लाख रुपये राजस्व जमा करना है। यह राशि जनवरी में ही जमा करना थी लेकिन कंपनी ने ये रुपये अभी तक जमा नहीं किये हैं। सख्ती के बाद एक बार दो करोड़ 36 लाख का चेक कंपनी ने दिया भी लेकिन कंपनी के खाते में रुपये नहीं रहने की वजह से चेक बाउंस हो गया। माइ¨नग अफसर ने बताया कि चेक बाउंस होने और बकाया राजस्व जमा नहीं करने को लेकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। कंपनी का माइ¨नग चालान रोका गया : बकाये राशि का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर माइ¨नग अफसर ने ऐरीना कंपनी का माइ¨नग चालान रोकने की कार्रवाई शुरू की है। इसकी जानकारी देते हुए माइ¨नग अफसर ने बताया कि पहाड़ से पत्थर खनन का काम करने वाली कंपनियों को माइ¨नग विभाग चालान जारी करता है। इसी चालान के अनुसार कंपनियां पत्थर बेचने का काम करती है। उन्होंने बताया कि बकाया भुगतान नहीं किये जाने को लेकर ऐरीना कंपनी को माइ¨नग चालान की आपूर्ति बंद करने की कार्यवाही शुरू की गई है। इसके लिए माइ¨नग विभाग को पत्राचार किया गया है। तीन करोड़ 13 लाख की थमाइ नोटिस : डिफाल्टर होने की तरफ बढ़ रही ऐरीना कंपनी से बकाये की वसूली के लिए खनन विभाग ने तीन करोड़ 13 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। इस बाबत माइ¨नग अफसर ने बताया कि कंपनी को सालाना राजस्व के साथ उसके ब्याज के भुगतान को भी नोटिस दी गई है। कहा कि कंपनी को राजस्व बकाये के रूप में दो करोड़ 36 लाख रूपया के अलावा इसके ब्याज के रूप में 53 लाख 65 हजार रुपये, आयकर के रूप में 11 लाख 94 हजार 8 सौ रूपये और पृथक कोष के रूप में 11 लाख 60 हजार रूपये जमा करने के लिए नोटिस भेजी गई है। लीज रद करने को अब अंतिम नोटिस : ऐरीना कंपनी के नाम से मटोखर पहाड़ में किया गया साढ़े 12 एकड़ का लीज रद हो सकता है। यह कार्रवाई कंपनी द्वारा सालाना राजस्व का हिस्सा जमा नहीं करने पर की जा रही है। इस बाबत माइ¨नग अफसर ने बताया कि लीज रद करने की कार्रवाई के तहत कंपनी को 30 दिनों की अंतिम नोटिस भेजने की प्रक्रिया 31 अगस्त को ही शुरू की गई थी लेकिन यह मामला विमर्श के पेंच में फंस गया। अब नये सिरे से कंपनी के खिलाफ 30 दिन की अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। इस नोटिस में बकाये राशि को जमा करने के लिए कंपनी को अंतिम मौके के रूप में 30 दिनों का समय दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी