मां वत्सला भवानी मेले का हुआ समापन

जिले के अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय में अवस्थित मां वत्सला भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मां वत्सला भवानी मेला का समापन बीते बुधवार की देर रात किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 11:18 PM (IST)
मां वत्सला भवानी मेले का हुआ समापन
मां वत्सला भवानी मेले का हुआ समापन

शेखपुरा । जिले के अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय में अवस्थित मां वत्सला भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मां वत्सला भवानी मेला का समापन बीते बुधवार की देर रात किया गया। हालांकि मेला एवं पूजा अर्चना का आयोजन बीते मंगलवार की देर रात से शुरू कराई गई। बुधवार के दिन में मौसम का मिजाज खराब रहने के कारण श्रद्धालुओं कीे भीड़ कम रही। बुधवार के रात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर मां वत्सला भवानी मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ साथ मेला का आनन्द उठाया। मेले में आसमानी झुला के साथ-साथ कई छोटे-छोटे दुकान लगाए गए थे। मां वत्सला भवानी मेला आयोजक समिति से जुड़े अरुण चैहान, रामाशीष चैहान, जगदीश चैहान ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में राज्य के अलावे झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते है।

chat bot
आपका साथी