दो करोड़ 36 लाख का चेक बाउंस होने पर ऐरीना कंपनी पर एफआईआर

शेखपुरा। जिले में पहाड़ से पत्थर उत्खनन का काम कर रही ऐरीना कंपनी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 04:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 04:48 PM (IST)
दो करोड़ 36 लाख का चेक बाउंस होने पर ऐरीना कंपनी पर एफआईआर
दो करोड़ 36 लाख का चेक बाउंस होने पर ऐरीना कंपनी पर एफआईआर

शेखपुरा। जिले में पहाड़ से पत्थर उत्खनन का काम कर रही ऐरीना कंपनी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कंपनी के खिलाफ यह प्राथमिकी डीएम के सख्त तेवर के बाद खनन विभाग ने दर्ज कराई है। इसकी जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी ने बताया कि डीएम के लगातार दवाब के कारण शेखपुरा थाने में यह प्राथमिकी की गई है। दर्ज प्राथमिकी में दो करोड़ 36 लाख रुपये के चेक बाउंस होने का आरोप खनन विभाग ने कंपनी पर लगाया है। इस संबंध में माइ¨नग इंस्पेक्टर ने बताया कि ऐरीना कंपनी शेखपुरा जिले की है और इसके प्रोपराइटर नीमी गांव के राधे शर्मा हैं। बताया गया कि इस कंपनी को जनवरी में ही चालू वर्ष का खनन राजस्व के रूप में दो करोड़ 36 लाख रूपया जमा करने थे। काफी प्रयास के बाद कंपनी ने जब राजस्व के बकाये भुगतान के रूप में खनन विभाग को दो करोड़ 36 लाख रुपये का चेक दिया और विभाग ने उसे बैंक भेजा तो कंपनी के खाते में आवश्यक राशि नहीं रहने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इसी मामले में खनन विभाग ने ऐरीना कंपनी के धोखाधड़ी करने के आरोप में शेखपुरा थाने में कांड संख्या 596/2016 दर्ज कराई है। डीएम ने इस मामले में ऐरीना कंपनी के नाम शेखपुरा के मटोखर में बंदोबस्त किये गए 12.05 एकड़ पहाड़ के लीज को भी रद करने को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी