मारपीट से सहमे अंचल अमीन, अफरातफरी

शेखपुरा। शुक्रवार को अंचल कार्यालय में घुसकर अंचल अमीन के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 03:03 AM (IST)
मारपीट से सहमे अंचल अमीन, अफरातफरी
मारपीट से सहमे अंचल अमीन, अफरातफरी

शेखपुरा। शुक्रवार को अंचल कार्यालय में घुसकर अंचल अमीन के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित अंचल अमीन अजय कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बाजार में ही चौक के पास एक जमीन की मापी करने गए थे। मापी करने के बाद जब वापस आकर अंचल कार्यालय में बैठा था तो चेवाड़ा पंचायत के मुखिया दयानंद चौधरी अपने सहयोग के साथ आए और हमारे साथ बहस करने लगे। और आक्रोशित मुखिया मारपीअ करने लगे।अंचल अमीन बताया की मारपीट के घटना के दौरान अंचलाधिकारी भी आफिस में मौजूद थे और अंचल के सारे स्टाफ के सामने मुखिया ने हमारे साथ मारपीट की। मारपीट की घटना के दौरान हम ने चेवाड़ा थानाध्यक्ष को फोन कर इस बात की जानकारी दी लेकिन थानाध्यक्ष वहां नहीं पहुंचे। मारपीट की घटना से अंचल अमीन सहमा हुआ है। अंचल अमीन ने कहा कि मुखिया की दबंगई के सामने किसी की भी बोलने की हिम्मत नहीं है। हमारे साथ बदसलूकी की जा रही है। सभी लोगों के सामने हमारे साथ मारपीट की गई और जब हम ने थाने में इसकी शिकायत की तो हमपर दबाव बना कर चुप रहने की बात कही जा रही है। वहीं इस संबंध में सीओ अर¨वद कुमार चौधरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि अंचल अमीन तथा मुखिया के बीच थोड़ी-सी बकझक हो गई है। दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं चेवाड़ा थानाध्यक्ष से इस संबंध में कई बार उनके मोबाइल नंबर पर फोन लगाकर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं इस संबंध में मुखिया दयानंद चौधरी से बात करने पर उन्होंने अपने उपर लगाए गए सारे आरोप को गलत बताया तथा कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत अंचल अमीन हमें फंसाना चाहते हैं। सही मापी नहीं रहने के कारण हमने वरीय अधिकारी से शिकायत की बात कही थी, जिससे डरकर अंचल अमीन हमें फंसाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी