वेतन व अधिग्रहण को लेकर वित्तरहित स्कूल कर्मियों का प्रदर्शन

वेतन भुगतान तथा संस्थान के अधिग्रहण की मांग को लेकर वित्तरहित स्कूलों के कर्मियो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 06:41 PM (IST)
वेतन व अधिग्रहण को लेकर वित्तरहित स्कूल कर्मियों का प्रदर्शन
वेतन व अधिग्रहण को लेकर वित्तरहित स्कूल कर्मियों का प्रदर्शन

शेखपुरा :वेतन भुगतान तथा संस्थान के अधिग्रहण की मांग को लेकर वित्तरहित स्कूलों के कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कलेक्ट्रेट पर आयोजित किया गया। इसमें जिला में वित्तरहित हाई स्कूलों के शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके पहले समूचे जिला के ऐसे कर्मी अभ्यास मिडिल स्कूल परिसर में जमा हुआ। वहां से लोग झंडा-बैनर लेकर रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए आये। इस प्रदर्शन में संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे,सचिव सुदाम यादव के साथ सुजीत कुमार,किशोरी प्रसाद,इंद्रदेव प्रसाद,जयराम यादव,उदय शंकर कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस बाबत संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे ने राज्य सरकार पर वित्तरहित शिक्षा नीति की आड़ में शिक्षा को बदहाल करने का आरोप लगाया। पांडे ने बताया कि शेखपुरा जिला में 10 हाई स्कूल वित्तरहित शिक्षा नीति के शिकार हैं। इन स्कूलों में कार्यरत 110 शिक्षक-कर्मचारी पिछले दो दशकों से बिना वेतन-मानदेय के अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। सचिव सुदाम यादव ने बताया कि स्कूल के सरकारी कारण करने तथा वेतन मिलने की आस में इन स्कूलों के कई कर्मी तो रिटायर्मेंट की उम्र को पार कर लिया। कई तो सरकारी सुविधा हासिल करने की आस में स्वर्गवासी भी हो गये। बताया गया कि इस स्कूलों से हर साल सैकड़ों छात्र-छात्रा मैट्रिक की परीक्षा भी उतीर्ण हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी