विभागों की समीक्षा में डीएम ने अफसरों की ली क्लास

शेखपुरा। डीएम डा. चंद्रशेखर ¨सह ने सोमवार को जिला के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्ष

By Edited By: Publish:Mon, 14 Dec 2015 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2015 07:05 PM (IST)
विभागों की समीक्षा में डीएम ने अफसरों की ली क्लास

शेखपुरा। डीएम डा. चंद्रशेखर ¨सह ने सोमवार को जिला के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। यह समीक्षा सोमवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक बैठक के तहत की गई। इस बैठक में डीएम के अलावे डीडीसी निरंजन कुमार झा, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, एसडीएम सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार सिन्हा के अलावे सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की आधिकारिक जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि तीन घंटे चली मैराथन बैठक में डीएम ने सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा। जिसमें डीएम ने मुख्य फोकस जनशिकायत तथा कोर्ट में चल रहे विभिन्न विभागों के मामलों पर दिखाया। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिला में जनशिकायत से संबंधित प्रधानमंत्री कार्यालय से आए जो मामले पिछले लंबे समय से लंबित थे। उनके निपटारे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार तथा मुख्यमंत्री सचिवालय से संबंधित जन शिकायत के लंबित मामलों को अगले सोमवार तक निपटाने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। स्थानीय स्तर पर भी जनता दरबार के लंबित मामलों के निपटारे में डीएम ने तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में यह बात सामने आई कि जिला स्तर पर सबसे अधिक मामले एसडीएम के पास लंबित है। इसके बाद डीसीएलआर के पास लंबित मामलों की संख्या 72 बताई गई। बैठक में डीएम ने कोर्ट में चल रहे सीडब्लूजेसी, एमजेसी तथा एलपीए के मामलों में संबंधित अधिकारियों को तत्परता दिखाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी