पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

शेखपुरा : नया साल शुरू होते ही जिला प्रशासन पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिला में होने व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 06:17 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

शेखपुरा : नया साल शुरू होते ही जिला प्रशासन पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिला में होने वाले इस पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडन का काम शुरू कर दिया गया है। उपचुनाव के लिए जिला की सभी ग्राम पंचायतों से रिक्तियां खंगाली जा चुकी है। अगर सब कुछ तय समय के भीतर चलता रहा तो जिला में 10 मार्च को पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा। इस बाबत आधिकारिक जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम ने बताया कि जिला में 17 स्थानों पर पंचायत उपचुनाव कराया जाना है। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन 17 स्थानों पर पंचायत उपचुनाव कराया जाना है उसमें नीमी पंचायत में सरपंच का चुनाव भी शामिल है। बताया गया कि नीमी के सरपंच द्वारा अपने पद से त्याग पत्र दे दिए जाने की वजह से वहां ग्राम कचहरी के सरपंच का पद खाली पड़ा हुआ है। बताया गया कि इसके अलावा जिला के विभिन्न पंचायतों में ग्राम कचहरी पंच के 10 तथा ग्राम पंचायत के 6 वार्ड सदस्यों का भी चुनाव होना है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए चल रही प्रशासनिक तैयारी के तहत उपचुनाव वाले सभी क्षेत्रों की मतदाता सूची के विखंडन का काम आज तक करने है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा।

------------------------इन पंचायतों में होने हैं उपचुनाव सरपंच—नीमीपंच—मेहुंश, कैथवां, पचना, तेउस, मालदह, नीमी, चोढदरगा, हजरतपुर मडरो, डीहा, लहना ।वार्ड सदस्य—महबतपुर, पांची, कैथवां, हुसैनाबाद, चकंदरा, सियानी ।

उपचुनाव का शेड्यूल चुनाव की अधिसूचना---12 ़फरवरी नामांकन --13 फरवरी से 20 ़फरवरी मतदान ---10 मार्च मतगणना---12 मार्च ।

chat bot
आपका साथी