एससी/एसटी व अतिपिछड़ा सम्मेलन में आरक्षण का कोटा बढ़ाने की मांग

शेखपुरा। बुधवार को शेखपुरा में आयोजित एससी/एसटी-अतिपिछड़ा सम्मेलन में आरक्षण के मौजूदा कोटा को बढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 05:44 PM (IST)
एससी/एसटी व अतिपिछड़ा सम्मेलन में आरक्षण का कोटा बढ़ाने की मांग
एससी/एसटी व अतिपिछड़ा सम्मेलन में आरक्षण का कोटा बढ़ाने की मांग

शेखपुरा। बुधवार को शेखपुरा में आयोजित एससी/एसटी-अतिपिछड़ा सम्मेलन में आरक्षण के मौजूदा कोटा को बढ़ाने तथा इन समुदायों को आबादी के अनुरूप आरक्षण में हिस्सेदारी देने की मांग की गई। यह जिला सम्मेलन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने किया। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पार्टी में अतिपिछड़ा सेल के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र नाथ के अलावे पार्टी के प्रदेश नेताओं अंगद कुशवाहा, नचिकेता मंडल, उर्मिला पटेल, लक्ष्मी पासवान भी शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमिकर महतो ने किया तथा संचालन महादलित प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामप्रसाद दास ने किया। सम्मेलन में स्थानीय नेताओं विपिन चौरसिया.प्रेम गुप्ता,विवेक कुमार,पप्पु रजक,सुरेंद्र दास,कंचन धारी,सुनील रजक,संदीप कुमार,चंदन कुशवाहा,देवन मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। जिला सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव कुशवाहा को शाल देकर सम्मानित भी किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि डॉ आंबेडकर,लोहिया तथा कर्पूरी ठाकुर ने एससी/एसटी तथा अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण का जो खाका तैयार किया था,उससे इन समुदायों को अभी तक वंचित रखा गया है। नेताओं ने कहा कि मौजूदा आरक्षण की व्यवस्था में 15 प्रतिशत आबादी को 50 प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है और 85 प्रतिशत आबादी को 50 प्रतिशत में हिस्सेदारी देकर अभीतक बरगला कर रखा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने एससी/एसटी तथा अतिपिछड़ों को आरक्षण का कोटा बढ़ाने की मांग की तथा आजादी के बाद से अब तक इन समुदायों के हिस्से कि खाली पड़ी लाखों नौकरियों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की मांग सरकार से की।

chat bot
आपका साथी