वर्चुअल प्रशिक्षण में मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर जोर

मंगलवार को जिला में मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रशिक्षण हुआ। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। वर्चुअल तरीके से आयोजित प्रशिक्षण में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ सीएस तथा एसीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मातृ-शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
वर्चुअल प्रशिक्षण में मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर जोर
वर्चुअल प्रशिक्षण में मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर जोर

जागरण संवाददाता शेखपुरा

मंगलवार को जिला में मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रशिक्षण हुआ। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। वर्चुअल तरीके से आयोजित प्रशिक्षण में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ सीएस तथा एसीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को मातृ-शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। खासकर के कोरोना काल में इसे एक संवेदनशील मुद्दा बताया गया। मातृ-शिशु स्वास्थय के लिए पोषण तथा स्वच्छता को सबसे अहम बताया गया। वर्चुअल प्रशिक्षण में शामिल ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों को बताया गया सामान स्वास्थ्य के लिए पोषण तथा स्वच्छता बेहद जरूरी है। अभी कोरोना काल लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने तथा बनाये रखने के लिए भी पोषण और स्वच्छता अहम है। इसमें स्वच्छ पानी का सेवन,रहन-सहन में साफ-सफाई बहुत महत्वपूर्ण है। मृत-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से एनीमिया पर भी स्वत: नियंत्रण होगा।

chat bot
आपका साथी