बिना किसी बाधा के संपन्न कराएं मोहर्रम : डीएम

शेखपुरा। मुहर्रम को लेकर गुरुवार को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक कर जिले की विधि-व्यवस्था की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:19 PM (IST)
बिना किसी बाधा के संपन्न कराएं मोहर्रम : डीएम
बिना किसी बाधा के संपन्न कराएं मोहर्रम : डीएम

शेखपुरा। मुहर्रम को लेकर गुरुवार को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक कर जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में डीएम व एसपी के साथ डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ ,जिले के सभी बीडीओ, सीओ तथा जिले के सभी थानों व पुलिस ओपी के एसएचओ व प्रभारी भी शामिल हुए। बैठक में जिले में मुहर्रम को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ, सीओ के साथ थाना व ओपी इंचार्ज को दी गई। बैठक में डीएम ने थानेदारों को दागी तथा बदमाश चरित्र के लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बदमाशों के खिलाफ यह निरोधात्मक कार्रवाई धारा 107 के अलावा 110 के तहत भी करने का आदेश दिया गय। थानेदारों को कहा गया कि दिया गया कि कार्रवाई के लिए सिर्फ उन्हीं गांवों के लोगों को नहीं चुने जहां मुहर्रम का ताजिया निकलता है। इसके लिए आस-पास के गांव के बदमाशों के खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई करें। बैठक में शांति-व्यवस्था के खतरा साबित होने वाली कोई भी सूचना पर पुलिस को तुरंत संज्ञान लेने को कहा गया। बैठक में विभिन्न थानों से निरोधात्मक कार्रवाई के लिए भेजी गई लोगों की सूची की भी समीक्षा की गई। इसमें कई थानों से अभी तक दागी लोगों की सूची नहीं आने पर डीएम ने कई थानेदारों को फटकार लगाई तथा सभी थानों व ओपी से 15 सितंबर तक दागी लोगों की सूची जमा करने को कहा। थानेदारों को ताजिया कमेटी से भी संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी