चार लाख 60 हजार मतदाता लिखेंगे 21 उम्मीदवारों की किस्मत

आज लोकसभा चुनाव के मतदान में जिला के चार लाख 59 हजार 775 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें दो लाख 42 हजार 607 पुरुष तथा दो लाख 18 हजार 668 महिला मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं के लिए जिला में 497 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:02 PM (IST)
चार लाख 60 हजार मतदाता लिखेंगे 21 उम्मीदवारों की किस्मत
चार लाख 60 हजार मतदाता लिखेंगे 21 उम्मीदवारों की किस्मत

शेखपुरा । आज लोकसभा चुनाव के मतदान में जिला के चार लाख 59 हजार 775 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें दो लाख 42 हजार 607 पुरुष तथा दो लाख 18 हजार 668 महिला मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं के लिए जिला में 497 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन मतदाताओं में आधी से अधिक संख्या युवा मतदाताओं की है। बताया गया कि जिला में 18 साल से 39 साल की आयु के मतदाताओं की संख्या दो लाख 41 हजार 105 है। मतदाताओं का यही वर्ग है जो किसी भी बाजी को पलट देने का माद्दा रखता है। आज के मतदान में जिला के मतदाता दो संसदीय क्षेत्रों के चुनाव के लिए अपना मतदान करेंगे। इसमें शेखपुरा विधान सभा के दो लाख 43 हजार 368 मतदाता जमुई संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे। इसी तरह बरबीघा विधान सभा के दो लाख 16 हजार 407 मतदाता नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए शेखपुरा विधानसभा में 263 तथा बरबीघा में 234 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। यहां यह बताना भी जरुरी है कि जिला के मतदाता आज अपने मतदान के माध्यम से दोनों संसदीय क्षेत्रों के 21 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत लिखेंगे। इसमें जमुई से चुनावी अखाड़े में खड़े नौ उम्मीदवार तथा नवादा से चुनावी किस्मत आजमा रहे ग्यारह उम्मीदवार शामिल हैं।

मतदाता और मतदान केंद्र----

शेखपुरा----

कुल मतदाता—243368

पुरुष—128287

महिला-115081

मतदान केंद्र—263

बरबीघा----

कुल मतदाता—216407

पुरुष—113820

महिला—102587

मतदान केंद्र—234  

chat bot
आपका साथी