बरबीघा में मतदान के दिन सील रहेंगी सीमाएं

शेखपुरा। जिले में आठवें चरण के पंचायत चुनाव के तहत 24 नवंबर को बरबीघा प्रखंड की नौ पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के लिए 118 बूथ बनाए गए हैं। इसमें से 90 प्रतिशत को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों के रूप में चिह्नित कर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन बरबीघा की सीमा से लगने वाली शेखपुरा जिला के दूसरे प्रखंडों तथा पड़ोसी नालंदा जिला से लगने वाली सीमाओं को सील रखा जाएगा। सीमा से लगने वाली सड़कों पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों के साथ आने-जाने वालों की तलाशी ली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:25 PM (IST)
बरबीघा में मतदान के दिन सील रहेंगी सीमाएं
बरबीघा में मतदान के दिन सील रहेंगी सीमाएं

शेखपुरा। जिले में आठवें चरण के पंचायत चुनाव के तहत 24 नवंबर को बरबीघा प्रखंड की नौ पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के लिए 118 बूथ बनाए गए हैं। इसमें से 90 प्रतिशत को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों के रूप में चिह्नित कर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन बरबीघा की सीमा से लगने वाली शेखपुरा जिला के दूसरे प्रखंडों तथा पड़ोसी नालंदा जिला से लगने वाली सीमाओं को सील रखा जाएगा। सीमा से लगने वाली सड़कों पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों के साथ आने-जाने वालों की तलाशी ली जाएगी।

उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस को लगाया गया है। सुरक्षा के लिए औसतन प्रत्येक तीन मतदान केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। भयमुक्त मतदान के लिए यहां की पंचायतों को दो सुपर जोन में बांटा गया है। पहले जोन में तेउस, जगदीशपुर, पांक, केवटी तथा कुटौत पंचायतों को रखा गया है। इस सुपर जोन की जिम्मेवारी एडीएम को दी गई। दूसरे जोन में पिजड़ी, सर्वा, सामस बुजुर्ग तथा मालदह पंचायतों को रखा गया है। इस सुपर जोन के प्रभारी डीडीसी बनाए गए हैं। प्रत्येक पंचायत को अलग-अलग जोन में रखकर कुल नौ जोन बनाए गए हैं। इसके अलावे 35 सेक्टर तथा 69 पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चार स्थानों पर चेकपोस्ट

बरबीघा में होने वाले मतदान के लिए प्रखंड में चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर पुलिसबल लगाकर वाहनों की जांच की जाएगी। बरबीघा-बिहारशरीफ एनएच पर मिशन ओपी के पास, सरमेरा-बरबीघा एनएच पर केवटी ओपी के पास, शेखपुरा-बरबीघा एनएच पर लालू नगर के पास तथा वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाइवे पर विष्णुधाम के पास चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मोबाइल चार्ज रखने तथा हर घंटे मतदान की रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। मतदान के दिन बरबीघा और शेखपुरा दोनों स्थानों पर अलग-अलग नियंत्रण कक्ष काम करेगा।

chat bot
आपका साथी