बिहार दिवस की तैयारी पूरी

बिहार दिवस मनाने के लिए आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए प्ले ग्राउंड स्थल ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 03:01 AM (IST)
बिहार दिवस की तैयारी पूरी
बिहार दिवस की तैयारी पूरी

शेखपुरा। बिहार दिवस मनाने के लिए आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए प्ले ग्राउंड स्थल को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर समारोह मनाने की समीक्षा भी की गई। जिसमें डीएम के साथ डीडीसी, वरीय उपसमाहर्ताओं के अलावे कई अधिकारी शामिल थे। सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार शामिल होकर समारोह का उद्घाटन करेंगे। समारोह में मनमोहक बिहार गीत से लोगों को मुग्ध करने की व्यापक तैयारी की गई है। मुख्य समारोह स्थल पर भव्य पंडाल के साथ-साथ लगभग दो दर्जन से ज्यादा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

डीपीआरओ ने बताया कि इस बार समारोह में शराबबंदी तथा स्वच्छता अभियान की थीम रहेगी। समारोह स्थल पर कृषि विभाग के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, बैंक, आत्मा आदि कई विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रभारी मंत्री सभी स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया है। बिहार दिवस मनाने के लिए सभी सरकारी भवनों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया-संवारा गया है। शहर के मुख्य चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों को भी रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है। मुख्य समारोह मनाने के पहले प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी