डीएम की पहल पर गुजरात में 5 दिनों से फंसे जिले के 46 मजदूर निकाले गये

शेखपुरा। उत्तर भारतीयों के खिलाफ गुजरात में फैली ¨हसा के बाद अहमदाबाद में फंसे शेखपुरा जिले के 46 मज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 05:38 PM (IST)
डीएम की पहल पर गुजरात में 5 दिनों से फंसे जिले के 46 मजदूर निकाले गये
डीएम की पहल पर गुजरात में 5 दिनों से फंसे जिले के 46 मजदूर निकाले गये

शेखपुरा। उत्तर भारतीयों के खिलाफ गुजरात में फैली ¨हसा के बाद अहमदाबाद में फंसे शेखपुरा जिले के 46 मजदूरों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला के महिसौना गांव के रहने वाले ये 46 मजदूर अहमदाबाद में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते हैं तथा ¨हसा के बाद ये लोग वहीं 4 अक्टूबर से फंसे हुए थे। अहमदाबाद में फंसे जिले के इन मजदूरों को वहां से सुरक्षित निकालने की पहल शेखपुरा के डीएम योगेंद्र ¨सह ने की थी। इस संबंध में महिसौना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू के नेता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को इन मजदूरों के परिजनों ने शेखपुरा जाकर डीएम से समूची कहानी बयां की थी। ग्रामीणों की इसी गुहार पर शेखपुरा के डीएम ने अहमदाबाद के डीएम से फोन पर बात करके वहां फंसे जिले के इन मजदूरों को बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभाई। धर्मेंद्र ने बताया कि पांच दिनों से अहमदाबाद में फंसे इन मजदूरों को वहां की पुलिस ने सुरक्षित निकालकर अपनी सुरक्षा में ट्रेन में बैठा दिया है और वे लोग गुजरात से निकलकर घर लौट रहे हैं। मजदूरों के फंसे होने के मामले को धर्मेंद्र ने ही मीडिया और स्थानीय जिला प्रशासन के समक्ष लाया था। यहां बताना जरुरी है कि शेखपुरा जिला के अरियरी थाना के महिसौना गांव के काफी लोग गुजरात के अहमदाबाद और अन्य शहरों में काम करते हैं। वहां फैली ¨हसा के बाद दो शिफ्टों में 15 मजदूर घर वापस आ चुके हैं परंतु ये 46 मजदूर अहमदाबाद के एक ही स्थान पर फंस गए थे। इस मुद्दे पर डीएम की पहल पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साधुवाद दिया है। इधर, पांच दिनों से गुजरात में फंसे लोगों के सुरक्षित वापस आने की खबर के बाद महिसौना गांव में हर्ष का माहौल है।

chat bot
आपका साथी