शेखुपरा में 237 स्वस्थ्य हुए, दो की मौत, 127 नए केस मिले

पिछले चौबीस घंटे में जिला में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। ये दोनों लोग शेखपुरा के जखराज स्थान कोविड सेंटर में भर्ती थे। रविवार की रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। संतोष देने वाली बात यह है कि इस दौरान 237 लोगों ने कोरोना को हराया। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 2344 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:58 PM (IST)
शेखुपरा में 237 स्वस्थ्य हुए, दो की मौत, 127 नए केस मिले
शेखुपरा में 237 स्वस्थ्य हुए, दो की मौत, 127 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

पिछले चौबीस घंटे में जिला में कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। ये दोनों लोग शेखपुरा के जखराज स्थान कोविड सेंटर में भर्ती थे। रविवार की रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। संतोष देने वाली बात यह है कि इस दौरान 237 लोगों ने कोरोना को हराया। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 2344 हो गई है। सोमवार को जिला में 127 नये पॉजिटिव केस मिलने की सूचना मिली है। इसमें आरटीपीसीआर से 105, ट्रू नेट से 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। एंटीजेन जांच में शेखपुरा से 6, चेवाड़ा से 3 तथा घाटकुसुम्भा से एक रोगी मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक बरबीघा,अरियरी तथा शेखोपुरसराय की जांच रिपोर्ट नहीं मिली थी।

--

सदर अस्पताल के 10 में से 8 डॉक्टर्स संक्रमित

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

कोरोना के संक्रमण ने जिला के स्वास्थ्य विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर पर गंभीर असर डाला है। तेजी से बढ़ रहा संक्रमण एक तरफ विभाग के संसाधनों पर प्रभाव डाल रहा है वहीं चिकित्सकों को भी संक्रमण की चपेट में ले रहा है। संक्रमण का हाल यह है कि सदर अस्पताल की सामान्य व्यवस्था बेपटरी होने लगी है। सदर अस्पताल के 10 में से 8 चिकित्सक अभी कोरोना से संक्रमित हैं। सदर अस्पताल पहले ही चिकित्सकों की कमी झेल रहा था। अब 10 में से 8 के संक्रमित हो जाने से पूरी व्यवस्था मात्र 2 चिकित्सकों के भरोसे हो गई है। अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया चिकित्सकों की इस कमी को देखते नये कोरोना कॉल सेंटर पर तैनात 3 आयुष चिकित्सकों को सदर अस्पताल की सेवा में लगाया गया है,ताकि ओपीडी और इमरजेंसी सेवा चल सके।

chat bot
आपका साथी