बूथों पर रखा जाएगा मतदाताओं की सुविधा का ख्याल : डीएम

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरे चुनावी मोड में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 01:45 AM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:32 AM (IST)
बूथों पर रखा जाएगा मतदाताओं की सुविधा का ख्याल : डीएम
बूथों पर रखा जाएगा मतदाताओं की सुविधा का ख्याल : डीएम

शिवहर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरे चुनावी मोड में है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर तमाम कवायदें जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरशद अजीज ने सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान कोषांगवार समीक्षा कर चुनाव की तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। वहीं आवश्यक सुझाव दिए गए। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जिन बूथों पर मात्र एक शौचालय है, वहां अतिरिक्त वैकल्पिक शौचालय का निर्माण किया जाना सुनिश्चित करें। वहीं जिन भवनों में दो बूथ हैं और दो ही शौचालय हैं वहां भी अतिरिक्त शौचालय बनाना आवश्यक है। बताया गया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, वृद्ध एवं बीमार मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं मसलन ट्राई साइकिल, व्हील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरण की उपलब्धता रहेगी। वहीं गर्मी की तीव्रता को देखते हुए डीएम अरशद अजीज ने निर्देश दिया कि बूथों पर घड़ा या मटके में शीतल जल एवं गिलास की व्यवस्था बनाएं। ताकि मतदाताओं को असहज स्थिति या किसी तरह की परेशानी नहीं हो। वे बिल्कुल सहज भाव से वोट डाल सकें। सभी बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि बूथ पर वालंटियर के रुप में विकास मित्र, आवास सहायक एवं पीआरएस को रखना सुनिश्चित करें ताकि मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं एवं जानकारी देने में सहायता हो। वहीं इस प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, एडीएम शंभूशरण, ओएसडी सत्येंद्र कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ आफाक अहमद, डीसीएलआर शार्दूल हसन खान, जिला शिक्षा पदाधिकारी चिता कुमारी, सभी बीडीओ, सीओ सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी