नवोदय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

शिवहर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिवहर के बिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:31 AM (IST)
नवोदय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित
नवोदय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

शिवहर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। शिवहर के बिसाही स्थित नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन हेतु सफल छात्रों में सौरव कुमार, साक्षी गुप्ता, आभा गुप्ता, अभिराज कुमार, आदित्य, सान्वी कुमारी, शिवम प्रियांशु, अंबेडकर रौशन, शुभम, अनुराग, मौसम कुमार, मुरारी कुमार, अमरजीत कुमार, अविनाश कुमार, मो. ताबिस जमील, सुधीश कुमार, आदित्य राज, परिधि कुमारी, श्रुति कुमारी, तन्नु कुमारी, तनुषा कुमारी, मो. नसीर, राजवीर पांडेय, संजना रंजन, सुशांत सिंह सूर्यवंशी, प्रणव प्रकाश, प्रीति कुमारी, सौम्या भारती, सौरव कुमार, सौरव कुमार, शालू कुमारी, शिल्पी गुप्ता, विक्की कुमार, सत्यम कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, ऋषभ राज, कुश कुमार एवं तनुश्री कुमारी शामिल हैं। उक्त जानकारी एलडीसी सत्येंद्र कुमार द्वारा नवोदय विद्यालय शिवहर प्राचार्य बीके झा के हवाले से दी गई है। बता दें कि उक्त परीक्षा में जिले के करीब 1300 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी। सफल रहे 40 छात्र/ छात्राओं का वर्ग छह में नामांकन होगा। सनद रहे कि चयनित बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा बारहवीं तक आवासीय सुविधा के साथ नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। यहां एक बात और भी गौर करने की है कि विद्यालय में कुल 80 बच्चों के नामांकन का प्रावधान है कितु 19 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी अब तक प्रतिवर्ष महज 40 बच्चों का ही नामांकन हो पाता है। इसकी वजह विद्यालय भवन का पूर्णत: निर्माण नहीं होना बताते हैं। ऐसे में चिता की बात यह है कि महज अपेक्षित भवन नहीं होने से विद्यालय के स्थापना वर्ष से अब तक करीब 750 प्रतिभावान बच्चों को मौका नहीं मिल सका है। अभी भी अगर भवन निर्माण की गति तेज कर दी जाएं तो आगामी शैक्षणिक सत्र में 40 की जगह 80 बच्चों का चयन संभव हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी