गेहूं बुआई के लिए खेत कर लें तैयार

गेहूं की बुआई का समय अब आने वाला है। किसान इसके लिए अब खेतों की जुताई करते हुए इसकी अच्छी तैयारी शुरू कर दें।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 03:02 AM (IST)
गेहूं बुआई के लिए खेत कर लें  तैयार

शिवहर। गेहूं की बुआई का समय अब आने वाला है। किसान इसके लिए अब खेतों की जुताई करते हुए इसकी अच्छी तैयारी शुरू कर दें। नवंबर माह गेहूं की बुआई के लिए सबसे उपयुक्त समय है। जिस दौरान असिंचित गेहूं की बुआई करना उपयुक्त है। उक्त जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने देते हुए कही।

- इन फसलों की भी करें बुआई

जिला कृषि पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया है कि यह मौसम शरद कालीन मक्का, आलू, सूर्यमुखी आदि फसलों की भी बुआई का है। जिसके बुआई के लिए किसान अपने खेतों की जुताई कर अच्छे तरीके से तैयार कर लें। साथ ही बुआई के पूर्व किसान बीजों का उपचार अवश्य कर लें।

chat bot
आपका साथी