निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी का निर्देश

विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था से लेकर नामांकन तक और मतदान की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:12 AM (IST)
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी का निर्देश
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी का निर्देश

शिवहर । विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था से लेकर नामांकन तक और मतदान की तैयारियों की गहन समीक्षा की। साथ ही सभी कोषांगों के अधिकारियों के अलावा बीडीओ-सीओ को निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन तथा कोविड-19 के मद्देनजर डीएम ने तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर भी चर्चा की। वहीं अधिकारियों को गांव-गांव तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। मौके पर एसपी संतोष कुमार, डीडीसी विशाल राज, एडीएम शंभु कुमार, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, डीएसपी राकेश कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी