लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ

मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:19 AM (IST)
लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ
लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ

शिवहर। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी अधिकारियों को निष्ठापूर्वक एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य पूरा करने की नसीहत दी गई। वहीं चेतावनी भी दी गई कि कोताही या लापरवाही बरतने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्देशित किया गया कि आगत एवं निर्गत पंजी का संधारण अभी कर लें ताकि मांगे गए प्रतिवेदन को ससमय भेजना सुनिश्चित किया जा सके। कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर कर्मियों का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया। वहीं परिवहन कोषांग से संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं बीडीओ से समन्वय स्थापित कर वांछित वाहनों का आंकलन करना सुनिश्चित करें। आगामी 12 फरवरी 19 को आहूत प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी करने एवं मास्टर ट्रेनर्स की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर फोर्स के ठहराव स्थल की सूची तैयार करें। दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार करने, ईवीएम- पीवीपेट का प्रशिक्षण हरेक टोला में जाकर देने का भी निर्देश दिया गया। वहीं यह भी निर्देश दिया गया कि मतदान पूर्व मतदाताओं को जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

बैठक के दूसरे चरण में डीएम ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों की बैठक बुलाई। इस दौरान निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं असुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रत्येक सोमवार को समीक्षा बैठक करना अनिवार्य बताया गया। वहीं मतदान केंद्रों तक जानेवाली सड़कों का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया ताकि समय से पूर्व उसकी मरम्मत सहित अन्य उपाय किए जा सके। अफवाह एवं दुष्प्रचार पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। जिले के सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने, पेट्रो¨लग बढ़ाने एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश डीएम श्री अजीज ने दिया। वहीं सीसीए की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजने एवं नाका बनाने का भी निर्देश सेक्टर अधिकारी व थानाध्यक्षों को दिया गया। बैठक में अनुपस्थित 9 सेक्टर पदाधिकारियों के आज का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वहीं भारत हिदायत दी गई कि बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में एडीएम शंभूशरण, डीडीसी मो. वारिस खान, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, एसडीओ आफाक अहमद, सभी बीडीओ, कोषांगों के नोडल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी