नव संवत्सर पर शहर में निकली प्रभात फेरी

चैत्र नवरात्रा सह विक्रम संवत 2076 हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर श्री रामजानकी सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों के स्वयंसेवकों एवं विद्यालयी बच्चों एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा शहर में पथ संचालन का कार्यक्रम चला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:25 AM (IST)
नव संवत्सर पर शहर में निकली प्रभात फेरी
नव संवत्सर पर शहर में निकली प्रभात फेरी

शिवहर। चैत्र नवरात्रा सह विक्रम संवत 2076 हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर श्री रामजानकी सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों के स्वयंसेवकों एवं विद्यालयी बच्चों एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा शहर में पथ संचालन का कार्यक्रम चला। वहीं इस प्रभातफेरी में राजा विक्रमादित्य की झांकी निकाली गई। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आमजनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं बच्चों को मिष्ठान, शर्बत आदि दिए गए। तत्पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर में उक्त विषयक एक परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान योगेन्द्र प्रसाद, उमेशनंदन सिंह, विनोद कुमार, अशोक उपाध्याय, संजीव कुमार पांडेय, रामकृपाल शर्मा, संजय कुमार एवं अरुण कुमार ने अपने विचार रखे। वहीं हिदू नववर्ष संवत्सर पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर विद्यालय परिवार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी