मारपीट कर महिला को तीन बच्चों के साथ घर से निकाला

शिवहर। पति की अनुपस्थिति में सास-ससुर और ननद ने मिलकर एक विवाहिता की जहां जमकर पिटा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:47 AM (IST)
मारपीट कर महिला को तीन बच्चों के साथ घर से निकाला
मारपीट कर महिला को तीन बच्चों के साथ घर से निकाला

शिवहर। पति की अनुपस्थिति में सास-ससुर और ननद ने मिलकर एक विवाहिता की जहां जमकर पिटाई कर दी, वहीं तीन बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। साथ ही घर में ताला जड़ दिया। महिला तीन बच्चों के साथ रातभर घर के बाहर सर्दी के बीच गुजारने को विवश रही। इस दौरान वह ससुराल वालों से ठंड और दूधमुंहे बच्चे का हवाला देते हुए रातभर पनाह देने की गुहार लगाती रही। लेकिन, ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा। आखिरकार, मंगलवार की अलसुबह इंसाफ के लिए जख्मी महिला तीन बच्चों के साथ शिवहर किसान भवन स्थित महिला हेल्पलाईन पहुंची। घंटों इंतजार के बाद जब सुबह दस बजे हेल्पलाईन दफ्तर का ताला खुला तो पीड़िता अफसाना खातून ने अपने उपर हुए अनगिनत जुल्म की दर्दभरी कहानी सुनाते हुए महिला हेल्पलाईन से इंसाफ मांगा। साथ ही पूरी घटना की जानकारी दी। बताया कि उसके पति मोहम्मद कश्मीर में बैग बनाने की कंपनी में काम करते है। वर्तमान में वह कश्मीर में ही है। जबकि, अफसाना खातून तीन बच्चों के साथ दस्तारा वार्ड सात स्थित ससुराल में रह रही है। पति की अनुपस्थिति में सास-ससुर और ननद समेत ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते रहे है। अक्सर बेवजह उसकी पिटाई की जाती है। इस क्रम में सोमवार की शाम भी उस पर जुल्म ढाए गए। तीनों ने मिलकर जमकर पीटा। वहीं तीन बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। वहीं कमरे में ताला बंद कर दिया। महिला की कुछ सामाग्री और कपड़े भी फेंक दिए। कड़ाके की ठंड में रोते-रोते रात गुजरी। सुबह होने पर तीन बच्चों के साथ तरियानी प्रखंड के दस्तारा गांव से पैदल ही चलकर दस किमी की दूरी तय कर महिला हेल्पलाईन शिवहर पहुंची। महिला हेल्पलाइन की परियोजना पदाधिकारी रानी कुमारी ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर उसे इंसाफ दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी