गुरुगोष्ठी में दिए गए कई निर्देश

तरियानी के मध्य विद्यालय विशुनपुर फकीरा में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मसलेहुद्दीन की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:14 AM (IST)
गुरुगोष्ठी में दिए गए कई निर्देश
गुरुगोष्ठी में दिए गए कई निर्देश

शिवहर। तरियानी के मध्य विद्यालय विशुनपुर फकीरा में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मसलेहुद्दीन की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं विभिन्न विद्यालयों के उपस्थित प्रधान शिक्षकों को तत्संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं विभाग द्वारा बच्चों के लिए पुस्तक खरीदगी की राशि आवंटन के बाद कितने बच्चों ने पुस्तकों की खरीदारी की से संबंधित सूची विहित प्रपत्र में कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने सभी प्रधान शिक्षकों को पूर्व की आवंटित राशियों के विरूद्ध तीन दिनों के अंदर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया। वहीं नवोदय विद्यालय शिवहर के प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया कि अपने अपने विद्यालय से अधिकाधिक छात्रों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल कराएं। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनेगा। कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र में कक्षा छह में जिन बच्चों को नवोदय विद्यालय में नामांकन लेना है उससे संबंधित प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन आवेदन संग्रहित किए जा रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एके झा ने खसरा, रूवैला, पल्सर पोलियो टीकाकरण अभियान 2019 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि ये खतरनाक बीमारियां है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण का कार्य जारी है जो 22 नवम्बर तक चलेगा। कहा कि इसके तहत 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। यह अभियान स्कूलों में भी कैंप लगाकर संचालित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ,डीएन मलिक, एसएमसी संजीतरंजन, लेखा सहायक चन्द्रकान्त चौधरी, प्रखंड साधनसेवी नरेश कुमार चौधरी, अरविन्द कुमार, बीरबल पंडित सहित विद्यालयों के प्रधान शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी