पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य : डीएम

आगामी दशहरा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसपी प्रकाशनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 01:28 AM (IST)
पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य :  डीएम
पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य : डीएम

शिवहर। आगामी दशहरा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसपी प्रकाशनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई। दोनों समुदाय के गणमान्य व सभी दलों के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आह्वान किया कि समस्त जिलावासी पर्व को आपसी सछ्वाव के साथ मनाएंगे। डीएम राजकुमार ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ आपके साथ है। कहा कि सभी पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा। तत्काल अस्थायी विद्युत कनेक्शन भी ले सकते हैं। पंडाल में ख्याल रहे रास्ता अवरुद्ध न हो। डीजे बजाने या अश्लील गाने बजाने पर कड़ा प्रतिबंध रहेगा। अग्निशमन दस्ता तो तैयार रहेगा ही पूजा समिति अपने स्तर से भी एहतियातन पंडाल के समीप बालू, पानी की व्यवस्था रखेंगे। पूजा पंडालों में व आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अवांछित तत्वों पर नजर रखी जा सके। मूर्ति विसर्जन के दिन मुख्यालय की मुख्य सड़कों पर चारपहिया वाहन के प्रवेश पर पाबंदी होगी।

शराबियों पर रहेगी नजर

एसपी प्रकाशनाथ मिश्र ने कहा कि शराबी दिख गए तो खैर नहीं। शराब बेचने, खरीदने, ले जाने, या पीनेवाले सीधे जेल जाएंगे। पूजा व जुलूस के दौरान पर्याप्त पुलिस बल आपके साथ होगी। वहीं कहा कि अगर कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो तो आवेदन पर सशस्त्र पुलिस बल नि:शुल्क दी जाएगी। अंतत: कहा गया कि अफवाहों से बिल्कुल दूर रहें। आपसी मिल्लत के साथ दशहरा और मुहर्रम मना कर एक मिसाल कायम करें।

ताजिया जुलूस निकलेगा 1 को

कहा कि दशहरा पूजन के पश्चात प्रतिमा विसर्जन 30 सितंबर या 2 अक्टूबर को कर सकते हैं। वहीं 1 अक्टूबर को मुहर्रम (ताजिया) का जुलूस निकलेगा। इसके लिए पूरी प्रशासनिक तैयारी की गई है। कंट्रोल रूम तो होंगे ही, जिला का कोई भी नागरिक विपरीत परिस्थिति में सीधा डीएम या एसपी को फोन करे, जिस पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई होगी। मौके पर एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ प्रितीश कुमार, नगर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, नपं अध्यक्ष अंशुमाननंदन ¨सह, विजय कुमार पांडेय, ¨वदा चौधरी, भोला साह, कौशलकिशोर तिवारी, डोमा साह, नेक मोहम्मद, नसीम अख्तर, पूजा समिति के प्रमुख सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी