कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन

शिवहर। कोरोना के खात्मे के लिए शनिवार को देशव्यापी अभियान की शुरूआत होगी। 16 जनवरी को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 12:52 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन

शिवहर। कोरोना के खात्मे के लिए शनिवार को देशव्यापी अभियान की शुरूआत होगी। 16 जनवरी को पहले चरण का टीकाकरण होगा। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा न केवल पहले चरण बल्कि दूसरे चरण के टीकाकरण की भी तैयारियां जारी है। बुधवार को जिले की टीम वैक्सीन के लिए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। 16 जनवरी को जिले के सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक, कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा व सेविकाओं का वैक्सीनेशन होगा। इधर, वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर बुधवार को पुरनहिया प्रखंड के सोनौल सुल्तान हाईस्कूल और तरियानी पीएचसी में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सोनौल सुल्तान हाईस्कूल में आयोजित मॉकड्रिल का सीएस डाू. राजदेव प्रसाद सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर टीकाकरण की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया। सफल अभ्यास को लेकर सीएस ने कर्मियों को बधाई दी। सीएस ने बताया कि टीकाकरण के लिए लोगों को पहले को-विन साफ्टवेयर पर निबंधन कराना होगा। को-विन साफ्टवेयर पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना का वैक्सीन लगेगा। वैक्सीनेशन के लिए संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड आदि दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। बताया कि सर्वप्रथम आशा व एएनएम द्वारा वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग का थर्मल स्क्रीनिग किया जाएगा। उसके बाद फ‌र्स्ट वैक्सीनेटर ऑफिसर होमगार्ड होंगे जो लाभार्थी के आई कार्ड का मिलान करेंगे। सेकेंड वैक्सीनेटर ऑफिसर डेटा इंट्री ऑपरेटर होगा, जो रजिस्ट्रेशन का मिलान करेंगे। थर्ड वैक्सीनेटर होंगे। जो इंजेक्शन देंगे। इंजेक्शन के बाद वेटिग एरिया में आधे घंटे संबंधित व्यक्ति को इंतजार करना होगा। उसके बाद उन्हें छोड़ा जाएगा। बताया कि टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार, डीपीएम पंकज कुमार, यूनिसेफ के संजीत रंजन, अरविद कुमार पार्थ व अरविद कुमार सिन्हा व योगेंद्र तिवारी के अलावा पीएचसी प्रभारी, बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी