हर हाल में मेगा टीकाकरण अभियान को बनाए सफल : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरी ताकत झोंक देने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 11:30 PM (IST)
हर हाल में मेगा टीकाकरण अभियान को बनाए सफल : डीएम
हर हाल में मेगा टीकाकरण अभियान को बनाए सफल : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरी ताकत झोंक देने का निर्देश दिया। वहीं हर हाल में मंगलवार को आहूत विशेष कैंप में शत प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया। समाहरणालय में सीएस डॉ. आरपी सिंह एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी समेत अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। बताया गया कि, जिले में वैक्सीन का 18 हजार डोज उपलब्ध है। इसके तहत टीकाकरण

से वंचित लोगों को हर हाल में पहला डोज लगाना है। वहीं वैसे लोग जिन्हें दूसरा डोज दिया जाना है। उनका भी वैक्सीनेशन कराए। डीएम ने कहा कि,

सभी केंद्रों पर सुबह से टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए चिकित्सक और कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। डीएम ने सभी पीएचसी प्रभारियों को आशा, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका और विकास मित्र के सहयोग से मेगा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। सभी सभी बीडीओ को अभियान के पर्यवेक्षण का निर्देश दिया। डीएम ने मेगा टीकाकरण अभियान को मिशन मोड में लेने का निर्देश दिया। साथ ही टीकाकरण की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि, अभियान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरूण कुमार सिन्हा, डीपीएम पंकज मिश्रा के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इसकी जानकारी डीपीआरओ कुमार विवेकानंद ने दी है।

कोरोना टीकाकरण के लिए आज से महाभियान, 314 स्थानों पर टीकाकरण

सीतामढ़ी। जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम चलने वाला है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को इस अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम संबधित अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। टीकाकरण महाअभियान हेतु गांव एवं शहरों में कम-कम दूरी पर टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं। ताकि, लोगों को अधिक दूर टीका लेने जाना न पड़े। पूरे जिले में 314 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं। जिला पदाधिकारियों द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीक टीकाकरण सत्र स्थल पर आकर प्रथम एवं द्वितीय डोज लेना सुनिश्चित करें। ताकि, कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को बचाया जा सके। इस टीकाकरण महाअभियान में टीका पर्याप्त संख्या में जिले में उपलब्ध है। जिन्हें प्रथम डो•ा में कोविशील्ड लगा है, वह तीन माह यानी 84 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज अवश्य ले लें।

chat bot
आपका साथी