शिवहर की राजनीति में लवली की धमाकेदार एंट्री

चार दिन पूर्व लवली आनंद के राजद में शामिल होने के बाद टिकट को लेकर शिवहर की राजनीति में छाए अनिश्चतता के बादल गुरुवार को कुछ हद तक छंट गए। गुरुवार को लवली आनंद की शिवहर की राजनीति में धमाकेदार एंट्री हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:05 AM (IST)
शिवहर की राजनीति में लवली की धमाकेदार एंट्री
शिवहर की राजनीति में लवली की धमाकेदार एंट्री

शिवहर । चार दिन पूर्व लवली आनंद के राजद में शामिल होने के बाद टिकट को लेकर शिवहर की राजनीति में छाए अनिश्चतता के बादल गुरुवार को कुछ हद तक छंट गए। गुरुवार को लवली आनंद की शिवहर की राजनीति में धमाकेदार एंट्री हुई। पुत्र चेतन आनंद के साथ देर शाम पहुंची लवली आनंद ने पुरनहिया और पिपराही प्रखंड से अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज भी कर दिया। अपने समर्थकों और राजद नेताओं के साथ उन्होंने घर-घर जाकर अबकी बार अपने लिए वोटरों से स्नेह, सहयोग और समर्थन मांगा। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि वह इसबार शिवहर के विकास के लिए और जन-जन को उनका हक दिलाने के लिए यहां पहुंची है। अभियान के दौरान सिनेस्टार सह फिल्म निर्माता अमिताभ गूंजन उर्फ चुन्नू, मुकेश भूषण सिंह, संजीव कुमार पप्पू, अनिल कुमार यादव, पिटू सिंह, सुधीर रामपुरी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

बताते चलें कि लवली आनंद पिछले चुनाव में शिवहर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित हम की प्रत्याशी रही थी। इस दौरान वह करीबी मुकाबले में महज 461 मतों से राजद, कांग्रेस समर्थित जदयू प्रत्याशी मो. शर्फुद्दीन से हार गई थी। चार दिन पूर्व उन्होंने पटना में लालटेन का दामन थामा था। इसके बाद से शिवहर की सियासत में गरमाहट थी। हालांकि, राजद से टिकट के दावेदार लवली आनंद के अन्यत्र से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे। इसी बीच गुरुवार को लवली आनंद से चुनावी अभियान का आगाज कर शिवहर की सियासत को नया मोड़ दे दिया है।

chat bot
आपका साथी