उर्दू के विकास के लिए सरकार संकल्पित : राणा

उर्दू व हिन्दी दोनों सगी बहने है। इसके बगैर देश अधूरा है।जरूरत है दोनों को साथ लेकर चलने की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 01:06 AM (IST)
उर्दू के विकास के लिए सरकार संकल्पित : राणा
उर्दू के विकास के लिए सरकार संकल्पित : राणा

शिवहर। उर्दू व हिन्दी दोनों सगी बहने है। इसके बगैर देश अधूरा है।जरूरत है दोनों को साथ लेकर चलने की। उक्त बातें रविवार को गांधी भवन में फरोग - ए- उर्दू सेमिनार व मुशायरा का उद्घाटन करते हुए सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री राणा रंधीर ¨सह ने कही। श्री ¨सह ने कहा कि सरकार उर्दू के विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जरूरत है सभी मिलकर इसका विकास किया जाए। उर्दू जुबान पढ़ने व लिखने में काफी सरल है। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्धाटन सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ¨सह, जिला सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार ¨सह, जिलाधिकारी राजकुमार, एसपी पीएन मिश्र, शिवहर विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, जिला परिषद अध्यक्ष न प्रतिनिधि मनोज कुमार ¨सह, एसडीएम आफाक अहमद व डीसीएलआर सार्दुल हसन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।वहीं डीएम व एसपी ने कहा कि उर्दू व हिन्दी दोनों आखों की तरह है। जिस तरह से दोनों आंखों से लगाव होता है उसी तरह से दोनों भाषाओं का भी प्रयोग होना चाहिए।उर्दू मिठी जुबान है। मौके पर शिवहर विधायक मो. सरफुद्दीन, डीडीसी वारिस खान, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अबरार अकरम ने किया। मौके पर जिले व अन्य जगहों के काफी संख्या में लोग मुशायरा एवं शायर में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी