घर-घर में गंगा का जल, जन-जन को कुंभ स्नान का लाभ

शिवहर के हर घर में हरिद्वार की पवित्र गंगा नदी का जल पहुंचेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 01:04 AM (IST)
घर-घर में गंगा का जल, जन-जन को कुंभ स्नान का लाभ
घर-घर में गंगा का जल, जन-जन को कुंभ स्नान का लाभ

शिवहर। शिवहर के हर घर में हरिद्वार की पवित्र गंगा नदी का जल पहुंचेगा। लोग अपने घर में ही हरिद्वार की पवित्र गंगा नदी के जल से आस्था की डुबकी लगाकर महाकुंभ के स्नान के भागीदार बनेंगे। हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ पर इस बार कोरोना वायरस का साया है। ऐसे में आम जनता का महाकुंभ में भाग लेना संभव नही है। ऐसे में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार ने लोगों के घरों तक महाकुंभ का पवित्र जल पहुंचाने की ठानी है। गायत्री परिवार द्वारा इसके लिए हरिद्वार पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके लिए विशेष किट बनाया गया है। इसमें कुंभ कलश (गंगा जल), गायत्री माता का चित्र, सूक्ष्म व सरल यज्ञ पुस्तिका, कुमकुम, अक्षत व महाकुंभ के महत्व से संबंधित पुस्तक शामिल किया गया है। महाकुंभ काल 14 जनवरी से 27 अप्रैल तक, गायत्री परिवार के सदस्य उक्त किट को शिवहर के घर-घर तक पहुंचाएंगे। ताकि, जन-जन को महाकुंभ के स्नान का पुण्य मिले। बताते चलें कि इस बार हरिद्वार में 14 जनवरी से 27 अप्रैल तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। देश के अलग-अलग इलाकों में प्रत्येक तीन साल पर लगने वाले महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते रहे है। लेकिन आस्था के इस महाकुंभ पर इस बार कोरोना का साया है। ऐसे में महाकुंभ में भाग लेने से बड़ी संख्या में लोग वंचित हो जाएंगे। हालांकि, महाकुंभ के प्रति लोगों की आस्था और श्रद्धा बरकरार है। लोगों की इसी आस्था और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार ने आपके द्वार- पहुंचा हरिद्वार अभियान शुरू किया है। इसके तहत गंगा के पवित्र जल समेत अन्य सामग्री की विशेष किट गायत्री परिवार के सदस्य श्रद्धालुओं के घर पहुंचाएंगे। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवहर के ट्रस्टी कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत हरिद्वार के महाकुंभ का जल घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए शिवहर जिले के 264 घरों में देवस्थापना की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी