जेल से बाहर निकलने वालों से लेकर बूथस्तर के अपराधियों तक पर रहेगी नजर

विधानसभा चुनाव के दौरान असमाजिक और उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:36 AM (IST)
जेल से बाहर निकलने वालों से लेकर बूथस्तर के अपराधियों तक पर रहेगी नजर
जेल से बाहर निकलने वालों से लेकर बूथस्तर के अपराधियों तक पर रहेगी नजर

शिवहर। विधानसभा चुनाव के दौरान असमाजिक और उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी। इस दौरान जेल से लेकर बूथस्तर के अपराधियों और असमाजिक तत्वों पर नजर रहेगी। विधान सभा चुनाव को लेकर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो. इश्तियाक अली अंसारी के निर्देश पर जिले की पुलिस द्वारा अपराधी, उपद्रवी और असमाजिक तत्वों की कुंडली तैयार की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मो. इश्तियाक अली अंसारी ने सभी बीडीओ, थानाध्यक्ष और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेजकर आदर्श अचार संहिता का पालन कराने का आदेश दिया है। वहीं सरकारी-गैर सरकारी भवनों पर लगे बैनर, पोस्टर और झंडा जब्त करने का आदेश दिया है। एसडीओ ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का भी आदेश दिया है। उन्होंने थानाध्यक्षों को बूथ स्तर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा करने और ऐसे तत्व जो विस चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते है या फिर विधि व्यवस्था में खलल डाल सकते है, को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एसडीओ ने ऐसे तत्वों के खिलाफ एनसीए के तहत कार्रवाई के लिए थानाध्यक्षों को प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है। जबकि, वैसे उपद्रवी तत्व जो जेल में बंद है और छूटने के कगार पर है उसपर नजर रखने तथा कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत 30 सितंबर तक प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने जुलूस, लाउडस्पीकर व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी निर्देश जारी किया है। साथ ही आदर्श अचार संहिता का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी