कोई भी मतदाता वोट देने से नहीं रहेगा वंचित : डीएम

शिवहर। जिला प्रशासन अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। शनिवार को डीएम अरशद अजीज ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:08 PM (IST)
कोई भी मतदाता वोट देने से नहीं रहेगा वंचित : डीएम
कोई भी मतदाता वोट देने से नहीं रहेगा वंचित : डीएम

शिवहर। जिला प्रशासन अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। शनिवार को डीएम अरशद अजीज ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में बैठक की। इस दौरान पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख सहित समाजसेवियों संग विमर्श किया। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश एवं आचार संहिता से संबंध में जानकारी साझा की। वहीं कहा कि आयोग के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण मतदान हमारी प्राथमिकता है। वहीं मेरी पुरजोर कोशिश है कि जिले का एक भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। इसके लिए राजनयिक सहित संपूर्ण जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है। वहीं सावधान किया कि यह भी ख्याल रखना है कि किसी मतदाता को गफलत या दबाव में वोट के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। ऐसा करने वालों पर दोष सिद्ध होने के बाद कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच के लिए टीम काम कर रही है। - सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाने पर एफआईआर डीएम श्री अजीज ने बैठक में मौजूद नेताओं को अग्रिम चेतावनी दी कि सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों पर बैनर, पोस्टर या फ्लैक्सी लगाने पर पाबंदी रहेगी। अगर लगा रखे हैं तो अविलंब हटा लें। आचार संहिता लागू होने के तत्क्षण बाद हमारी टीम निरीक्षण करेगी अगर इस निर्देश की अवहेलना पाई गई तो संबंधित पार्टी के प्रभारी पर एफआईआर होगी।सभी पार्टी जिलाध्यक्षों को बीएलओ की सूची अविलंब उपलब्ध कराने की बात कही। - आखिरी पल तक जोड़े जाएंगे मतदाताओं के नाम यह भी कहा 1 जनवरी 19 को जिस किसी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वे यथाशीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें। इस कार्य के लिए सभी बीएलओ को अपने क्षेत्राधिकार में नियमित बैठने का निर्देश दिया गया है। इसमें कोताही बरतने वाले बीएलओ पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। हमारी कोशिश है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने से एक भी मतदाता वंचित न रहने पाए। वहीं बैठक में आवाम से अपील की गई कि हरेक मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देखकर संतुष्ट हो लें। - ईवीएम/ वीवीपीएटी का प्रशिक्षण अनिवार्य मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके मद्देनजर प्रखंड से वार्ड स्तर तक ईवीएम / वीवीपीएटी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक करीब 50 हजार मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया है जो निरंतर जारी रहेगा। हरेक मतदाता को यह जानकारी देने की कोशिश है कि मतदान कैसे करें या फिर यह तहकीकात कर लें कि मेरा वोट मेरे पसंदीदा उम्मीदवार को वोट गया या नहीं। - बनाए जाएंगे अतिरिक्त मतदान केंद्र जिन मतदान केंद्रों पर पूर्व निर्धारित मानक के अनुसार 1 हजार 400 से अधिक मतदाता हैं वहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अतिरिक्त बूथ की व्यवस्था की जाएगी। अब तक कुल पांच ऐसे बूथ चिन्हित किए गए हैं जिसमें शिवहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 09, 36, 127, 261 एवं 276 शामिल हैं। वहींचुनाव से संबद्ध अधिकारियों द्वारा अन्य बूथों की पहचान की जा रही है। आयोग के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। - शिकायत के लिए उपलब्ध है सी- वीजिल ऐप यह भी जानकारी दी गई बदलते जमाने के साथ किसी तरह की शिकायत के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। उक्त ऐप के माध्यम से सभी प्रकार की मसलन निर्वाचक सूची, ईपिक कार्ड, ईवीएम/ वीवीपीएटी एवं आचार संहिता सहित अन्य शिकायतें सीधे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को प्रेषित कर सकते हैं। वहीं इस ऐप पर प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्रवाई की जाएगी। - नाम सुधार के लिए विशेष शिविर का आयोजन किसी कारणवश छूटे मतदाता, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने एवं नाम में त्रुटियों के सुधार के लिए 2 एवं 3 मार्च 19 को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका लाभ उठाने की भी अपील की गई। बैठक के दूसरे चरण में ¨प्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को डीएम श्री अजीज ने कहा कि चुनाव में मीडिया की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने विधि व्यवस्था संधारण में अन्य आवश्यक सहयोग अपेक्षित है। हम सभी का समग्र प्रयास हो कि अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मौके पर एडीएम शंभूशरण, ओएसडी सत्येंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, एसडीओ आफाक अहमद, डीपीओ उमाशंकर पाल, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार एवं चुनाव से जुड़े विभिन्न कोषांग के अधिकारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार ¨सह, जिला सचिव प्रमोद राय, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, बसपा जिलाध्यक्ष रामगोविन्द राम सहित अन्य मौजूद थ

chat bot
आपका साथी