शिवहर में 4137 परीक्षार्थियों ने दी इंटर परीक्षा, एक निष्कासित

शिवहर। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित छह केंद्रों पर दो पालियों में इंटर की परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:16 AM (IST)
शिवहर में 4137 परीक्षार्थियों ने दी इंटर परीक्षा, एक निष्कासित
शिवहर में 4137 परीक्षार्थियों ने दी इंटर परीक्षा, एक निष्कासित

शिवहर। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निर्धारित छह केंद्रों पर दो पालियों में इंटर की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 3012 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 1125 रही। इस तरह कुल 4137 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए जबकि 122 अनुपस्थित पाए गए। प्रथम पाली में आयोजित भाषा विषय की परीक्षा में आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर केंद्र पर एसडीओ आरिफ अहसन ने निरीक्षण किया। इस दौरान कदाचार में संलिप्त पाए जाने पर एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।

इंटर परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। परीक्षार्थियों को बगैर जांच के परिसर में प्रवेश नहीं मिल रहा। वहीं केंद्र के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा वीक्षकों को विशेष हिदायत दी गई है शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करें। इसमें कहीं गतिरोध पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई तय है। इसे लेकर पदाधिकारियों का दल निरीक्षण में सक्रिय देखा गया। एसडीएम आरिफ अहसन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी केंद्रों का जायजा लेते देखे गए।

chat bot
आपका साथी