इलाहाबाद बैंक की शाखा खुली

शिवहर। मुख्यालय के जगदीशनंदन ¨सह पथ स्थित अरुणा कॉम्पलेक्स में इलाहाबाद बैंक शाखा एवं एटीएम का उद्घा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 02:18 AM (IST)
इलाहाबाद बैंक की शाखा खुली
इलाहाबाद बैंक की शाखा खुली

शिवहर। मुख्यालय के जगदीशनंदन ¨सह पथ स्थित अरुणा कॉम्पलेक्स में इलाहाबाद बैंक शाखा एवं एटीएम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मो. शर्फुद्दीन, डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रकाशनाथ मिश्र ने गुरुवार को फीता काटकर किया। इस दौरान दीप प्रज्जवलन के साथ ही नारियल भी फोड़े गए। मौके पर विधायक मो.शर्फुद्दीन ने कहा कि जिले में बैंक की शाखा खुलना हर्ष की बात है साथ ही कहा कि बैंकर्स को ग्राहक के साथ समुचित व्यवहार करना लाजिमी है। डीएम राजकुमार ने कहा कि जिले में दर्जन भर से अधिक विभिन्न बैंकों की शाखाएं खुली हैं जो विकास का परिचायक है वहीं कहा कि बैंक ऋण सहित आर्थिक मदद देकर किसानों व्यवसायियों एवं अन्य को सबल बनाती है लेकिन ऋणी का भी कर्तव्य है कि बैंक प्रदत्त राशि का ससमय भुगतान करें। ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि कानून का सहारा लेकर ऋण वसूली की जाए। वहीं एसपी प्रकाशनाथ मिश्र ने सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपके साथ है। मैंने बिहार में एक अभिनव प्रयोग करते हुए धनगश्ती दल का गठन किया जो बेहद कारगर साबित हुई है। बैंक अपना जरुरी सरंजाम यथा जागरुकता, सीसीटीवी कैमरे, सहित निजी स्तर पर निगरानी जरुर रखे। वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ ¨सह ने कहा कि यह शाखा मुजफ्फरपुर मंडल का 72 वाँ शाखा है। यहाँ बैं¨कग की सभी आधुनिक सुविधाएं यथा नेट बैं¨कग, एटीएम सहित अन्य सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएंगी। मौके पर बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक पार्थदेव दत्ता, मंडल प्रमुख विजय कुमार दत्त,उप महाप्रबंधक पीके ¨सहा, मुख्य प्रबंधक रवि कुमार, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीशनंदन ¨सह, महासचिव शिशिर कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष राम एकबाल राय क्रांति, जिप सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, डॉ. सूरज कुमार, पूर्व जिप सदस्य अजबलाल चौधरी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार ¨सह, प्रमोद राय, बसंत कुमार ¨सह, हेमंत कुमार ¨सह,संजीव कुमार,पूर्व मुखिया राजू कुमार ¨सह, संदीप भारती सहित बैंककर्मी प्रज्वलित कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार, कुलदीप शंकर, किरण कुमारी एवं पीयूष राज सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी