अपराह्न 3 बजे तक 68 फीसद हुआ मतदान

शिहवर। गुरुवार को जिले के पिपराही में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदान में मतदान की निर्ध

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 12:29 AM (IST)
अपराह्न  3 बजे तक 68 फीसद हुआ मतदान

शिहवर। गुरुवार को जिले के पिपराही में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदान में मतदान की निर्धारित अवधि अपराह्न 3 बजे तक 68 फीसद मतदान होने की अधिकारिक पुष्टि की गई है। वहीं पिपराही के मीनापुर बलहा स्थित एक मतदान केंद्र 104 पर मतदान संपन्न हो गया। जबकि शेष सभी 144 मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार की वजह से मतदान का क्रम जारी है। जबकि रतनपुर गाव के बूथ संख्या 71 व 72 के पास प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प को लेकर पुलिस ने लोगों की जम कर पिटाई कर दी। लोगों को पुलिस ने घरों तक खदेड़-खदेड़ कर पीटा। पिटाई की इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व तनाव की स्थिति है। सूचना पर पहुंचे एसपी व पुलिस पदाधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि हो रहे शांति पूर्ण चुनाव में भी पुलिस बेवजह डंडे चला कर भय का वातावरण पैदा कर रही है।

chat bot
आपका साथी