बेहतर स्वास्थ को स्वास्थ्य बीमा

शिवहर, संस : राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीएम कुमार विनोद नारायण सिं

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 02:54 AM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 02:54 AM (IST)
बेहतर स्वास्थ को स्वास्थ्य बीमा

शिवहर, संस : राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में किया गया। इसमें बीपीएल लाभुकों को मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधा लाभ एवं कार्ड पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि योजना काफी महत्वपूर्ण है एवं आर्थिक रूप से अक्षम लोगों के लिए संजीवनी से कम नहीं है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। उम्मीद जताई कि गत वर्ष से अधिक लोगों का स्मार्ट कार्ड बनेगा व जनता लाभान्वित होगी। कार्यशाला में तय हुआ कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से कार्ड बनेगा। इसकी शुरुआत शिवहर प्रखंड से होगी और लाभान्वितों को फरवरी से इसका लाभ मिलेगा। कार्ड बनाने की डेड लाइन भी तय कर दी गई। तीन माह के अंदर क्रमवार सभी प्रखंडों में कार्ड बनाने का काम पूरा कर लेना है।

स्मार्ट कार्ड के लाभ : योजना के तहत कार्डधारी बीमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और शल्य क्रिया होनी है तो बीमा कंपनी प्रति परिवार प्रति वर्ष अधिकतम 30 हजार रुपये व्यय के लिए जिम्मेदार होगा। इसमें जच्चा बच्चा प्रसव चिकित्सा भी शामिल है। मरीज के आने जाने के व्यय में 100 रुपये मिलेगा। यह सलाना अधिकतम 1000 रुपये भी है।

chat bot
आपका साथी