छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी दो भागों में बंटी, टला बड़ा हादसा

छपरा-सिवान रेलखंड के टेकनिवास स्टेशन पर छपरा से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को दो भागों में बंट गई। डिब्बे पीछे रह गए जबकि इंजन आगे चला गया। संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 11:25 PM (IST)
छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी दो भागों में बंटी, टला बड़ा हादसा
छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी दो भागों में बंटी, टला बड़ा हादसा

फोटो 20 सीपीआर 5

जागरण संवाददाता, छपरा : छपरा-सिवान रेलखंड के टेकनिवास स्टेशन पर छपरा से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को दो भागों में बंट गई। डिब्बे पीछे रह गए जबकि इंजन आगे चला गया। संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन यात्रियों से लेकर आसपास खड़े लोगों मे अफरातफरी जरूर मच गई। बाद में इंजन को पीछे कर बोगी जोर कर ट्रेन को रवाना किया गया।

टेकनिवास स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। ट्रेन तेजी से गुजर रही थी। इसी क्रम में इंजन और बोगी का संपर्क टूट गया। इससे इंजन आगे बढ़ गया, बोगियां भी गति होने के कारण पीछे-पीछे चल रही थी। यह देख कर रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी। यात्री भी हादसे की आशंका में सन्न रह गए। रेल कर्मचारियों ने वाकी टाकी से गार्ड व ड्राइवर को इसकी सूचना दी। इंजन को रुकवाया। कुछ आगे बोगियां भी रुक गई थीं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बे की कपलिग टूटने के कारण ऐसा हुआ। कपलिग टूटी बोगी को अलग कर शेष डिब्बे जोड़े गए और तब ट्रेन को रवाना किया गया। इस वजह से करीब एक घंटा तक ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ और कई अन्य ट्रेनों के परिचालन परिचालन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा।

chat bot
आपका साथी