शहीद जवान का शव पहुंचते ही गम में डूबा डुमरी छपिया गांव

तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी व असम राइफल के अवकाश प्राप्त जवान जनार्दन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Nov 2017 03:00 AM (IST)
शहीद जवान का शव पहुंचते ही गम में डूबा डुमरी छपिया गांव
शहीद जवान का शव पहुंचते ही गम में डूबा डुमरी छपिया गांव

सारण। तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी व असम राइफल के अवकाश प्राप्त जवान जनार्दन प्रसाद बैठा के 35 वर्षीय पुत्र व असम राइफल के जवान (जीडी) राजू प्रसाद का शव मंगलवार को जैसे ही गांव में पहुंचा पूरा गांव गम में डूब गया। रोदन क्रंदन एवं चित्कार विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया। प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने गांव में शहीद जवान का शव लिए एम्बुलेंस के पहुंचते ही अपने आप को नही रोक सके और सभी की आंखे नम हो गई। प्रशासनिक स्तर पर एसपी हरकिशोर राय समेत कई पदाधिकारियोंने श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार शहीद जवान राजू कुमार 16 माह पूर्व असम राइफल के यूनिट के साथ मणिपुर में फ्लैग मार्च को निकले थे। इस दौरान हुई बर्फबारी में पैर फिसल जाने के कारण चोटिल हो गए थे। जिसमें उनका मस्तिष्क आघात हो गया था और वे उसी समय से कोमा में थे। जख्मी जवान का पिछले 16 माह से कोलकाता कमांडेंट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। शहीद जवान 16 माह से ¨जदगी व मौत से जूझ रहा था। इलाज के दौरान 18 नवंबर 2017 की रात्रि आठ बजे शहीद जवान की मौत हो गयी। शहीद जवान की पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री, माता पिता व भाई समेत अन्य परिजन इलाज के दौरान साथ थे।

शहीद जवान राजू प्रसाद के शव के साथ कोलकाता से एम्बुलेंस से शहीद जवान की पत्नी संजू देवी, दो पुत्र, एक पुत्री, शहीद जवान के पिता जनार्दन प्रसाद, उनकी मां तथा कोलकत्ता कमांडेंट हॉस्पिटल से असम राइफल आरएफएन यूनिट सात के आरके एसके दास व अमित कुमार शव को लेकर पहुंचे। शहीद जवान की पत्नी संजू देवी, 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, आठ वर्षीय पुत्री रौशनी, छह वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने शहीद पिता को एकटक देख रहे थे। शहीद जवान राजू के पिता भी असम राइफल से रिटायर्ड हुए है।

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए सारण एसपी हरकिशोर राय, एसडीओ संजय कुमार राय, एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार ¨सह, इंस्पेक्टर मसरक दिनेश पासवान, तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार ¨सह, तरैयां विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, इसुआपुर प्रखण्ड प्रमुख मितेन्द्र राय, मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, पूर्व बीडीसी मिथिलेश यादव, पूर्व जिप सदस्य शमीम अहमद इसुआपुर बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर पटना के सूबेदार बुरंगा लोहरा, नायक सुनील टुडु, सिपाही रंजीत कुमार यादव, सिपाही महेश कुमार, जद यू मशरक प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार ¨सह, लंकेश बाबा व केश्वर नट आदि विशेष रुप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी