पानापुर में नामांकन को लेकर बनाए गए छह टेबल

पानापुर प्रखंड में चौथे चरण के तहत होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार से नामांकन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:34 PM (IST)
पानापुर में नामांकन को लेकर बनाए गए छह टेबल
पानापुर में नामांकन को लेकर बनाए गए छह टेबल

संसू, पानापुर: पानापुर प्रखंड में चौथे चरण के तहत होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शनिवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यहां मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड एवं पंच के कुल 343 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा, जबकि जिला पार्षद के दो पदों के लिए मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल होगा। इस पूरे प्रक्रिया को स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड कार्यालय परिसर के चारों तरफ से बैरिकेडिग किया गया है। उसमें अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। प्रखंड कार्यालय के सामने से गुजर रहे पानापुर-सतजोरा मार्ग पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। इसको लेकर सड़क के दोनों किनारों पर बैरियर लगाया गया जहां दंडाधिकारी के साथ भाड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रखंड कार्यालय परिसर में भी विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए भी दंडाधिकारी पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन को लेकर छ: टेबुल लगाया है, जिसपर अलग अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। प्रवेश द्वार पर हेल्प डेक्स की स्थापना की गई है, जहां अभ्यार्थी को अपने नामांकन पत्र को चेक कराना होगा। उसके बाद ही अंदर जाने की अनुमति होगी। सभी टेबुलो तक पहुंचने के लिए अलग अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को नामांकन पत्र दाखिल करने में कोई परेशानी न हो इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। सभी को कोरोना गाइड लाइन का अक्षरश: पालन करना होगा। बिना मास्क के अंदर आने की अनुमति नही दी जाएगी। पानापुर में इन पदों के लिए होना है नामांकन

मुखिया - 11 सरपंच - 11 बीडीसी - 15 पंचायत सदस्य - 153 ग्राम कचहरी के पंच - 153

किस टेबल पर कौन से पद का दाखिल होगा नामांकन पत्र

टेबल न.1 - सभी पंचायत के मुखिया पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा

टेबल न. 2 -पंचायत समिति सदस्य

टेबल न.3 - सतजोरा, चकियां, टोटहा जगतपुर, धेनुकी एवं रसौली पंचायत के पंचायत सदस्य से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे

टेबल न. 4 - बेलौर, बकवां, महम्मदपुर, बसहियां, भोरहां तथा कोंध पंचायत के पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा

टेबल न. 5 - सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल होगा

टेबल न. 6 -सभी पंचायतों के ग्राम कचहरी के पंच के अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे

चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रम

नाम निर्देशन की तिथि :- 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक

संवीक्षा की तिथि :- 4 अक्टूबर

नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन की तिथि :- 6 अक्टूबर

मतदान :- 20 अक्टूबर

मतगणना :- 22 एवं 23 अक्टूबर

------

- प्रखंड कार्यालय के सामने से गुजर रहे पानापुर-सतजोरा मार्ग पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा

- अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा

--------------

chat bot
आपका साथी