पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती मनी

सारण। पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर जी की 91 वी जयंती समारोह धूम धाम के साथ एकता भवन छपरा में मनाई ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 11:39 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती मनी
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जयंती मनी

सारण। पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर जी की 91 वी जयंती समारोह धूम धाम के साथ एकता भवन छपरा में मनाई गई । जयंती समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार ¨सह , मेयर प्रिया देवी ,डा. प्रमेन्द्र रंजन ¨सह ,विनोद ¨सह,हम पार्टी के महामंत्री अजित ¨सह,देवेन्द्र ¨सह मुखिया ,पूर्व वाइस चेयरमैन नगर परिषद रामा कांत ¨सह ने किया। कार्यक्रम को संबांधित करते हुए प्राचार्य परमेन्द्र रंजन ने कहा कि चंद्रशेखर जी 1962 से राजनीति में आए उन्होंने पूरी ¨जदगी समाज सेवा की तथा अपने धुन के पक्के थे ।आज के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए कि जो व्यक्ति 1962 से राजनीति किया और वे किसी भी मंत्री पद को स्वीकार नही किए। जब तक कि वे प्रधानमंत्री के पद पर काबिज नही हुए।उन्होंने कहा कि किसी भी चीज में कामयाब होने के लिए शिक्षा की जरूरत होती हैं। शंकर दयाल ¨सह कॉलेज छपरा के प्राचार्य अरुण कुमार ¨सह ने कहा कि आज के युवाओं को चंद्रशेखर जी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है ।मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री राणा रणधीर ¨सह भी मौजूद थे । कर्मक्रम को मुख्य रूप जिलापरिषद अध्यक्ष मीना अरुण ,गुड्डा ¨सह , पूर्व विधायक रणधीर कुमार ¨सह ,विधायक सत्यदेव ¨सह , छपरा की मेयर प्रिया देवी एवं अन्य ने संबोधित किया। इस कार्य क्रम में जिला पार्षद गोपालगंज ओम प्रकाश ¨सह ,यशवंत ¨सह,प्रियंका ¨सह,विधायक धूमल ¨सह,सुरेंद्र पांडेय, गोरैया कोठी प्रो भूपेंद्र ¨सह , युवा समाजबादी नेता संजय ¨सह आदि मौजूद थे। इनसेट मशरक में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखरजी की जयंती

फोटो 17 सीपीआर 3

संवाद सूत्र,मशरक(सारण): मशरक स्थित जदयू कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री व प्रखर वक्ता समाजवादी नेता स्व. चन्द्रशेखर की 91 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन समाजवादी नेता चन्द्रमा ¨सह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार प्रमोद ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर जदयू अध्यक्ष रामाधार ¨सह ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्व प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि व समाजवादी नेता चन्द्रमा ¨सह ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्मे चन्द्रशेखर देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंच कर देश विदेश में नाम किया। उन्होंने भोजपुरी में अपना भाषण भी दिया। पप्पू ¨सह सिग्रीवाल ने कहा कि बचपन से ही उनमें देश सेवा की ललक रही। वे युवा तुर्क के नाम से जाने जाते थे। जदयू नेता दिलीप कुमार ने कहा कि चन्द्रशेखर जी 1989 में महाराजगंज के सांसद बने। इस क्षेत्र से उनका लगाव हमेशा बना रहा। जयंती समारोह में जदयू अध्यक्ष रामाधार ¨सह के अलावे समाजवादी नेता चन्द्रमा ¨सह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार प्रमोद, पप्पू ¨सह सिग्रीवाल, जदयू के प्रवक्ता दिलीप कुमार, अशोक कुमार ओझा, उमाशंकर प्रसाद, शौकत अली मुख्य थे।

chat bot
आपका साथी