महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही पूर्ण होंगे देशवासियों के अरमान : रुडी

दहेज में दो लाख नगद की मांग पूर्ति नही करने पर विवाहिता को निकाला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:28 AM (IST)
महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही पूर्ण होंगे देशवासियों के अरमान : रुडी
महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही पूर्ण होंगे देशवासियों के अरमान : रुडी

संसू, अमनौर : गांधीजी के बताए रास्ते पर चलकर ही देशवासियों के अरमान पूर्ण होंगे। इसके साथ ही गांधीजी के सपनों का भारत बन सकेगा। उक्त बातें सारण के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने गुरुवार को अमनौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने गुरुवार पर्यटक केंद्र से गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व एक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर रोज विकास की उंचाई छू रहा हैं। उनके प्रभावोत्पादक मार्गदर्शन में सारण जिले के चौमुखी विकास के साथ-साथ बिहार को विकास के अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए रात दिन कार्यरत हूं । आ•ा जिले में हर घर लगभग 22 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध है । सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता कार्य हो रहा है। आज बिहार में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है । सारण जिला में सड़कों का जाल बिछा है । अमनौर बड़ा पोखरा से मधुबनी गंडक बांध तक की जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए लगभग एक करोड़ 33 लाख 48 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। लगभग सात किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण से दर्जन भर गांव के लोग लाभांवित होंगे। श्री रुडी ने कहा कि अगले पांच साल में कोई भी सड़क बनने से बाकी नहीं रहेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से टूटी व जर्जर सड़कों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल से महात्मा गांधी 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्ति का श्री गणेश भी किया । सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ पदयात्रा पर निकाले सांसद गांधी के संदेश का प्रचार करते हुए अमनौर से खोड़ी पाकड़, ढोरलाही, सोना चौक होते हुए पिपराही , विशुनपुरा, लच्छी केतुका नाटकशाला पहुंचे । वहां अल्प विश्राम के साथ ही स्थानीय लोगों को संबोधित किया। फिर पदयात्रा पर निकला जत्था सांसद के साथ मकेर के लिए रवाना हो गया। कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लहराते हुए नारा लगा रहे थे । मौके पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कुशवाहा , पूर्व मुखिया ओम सिंह , भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह , रणजीत सिंह, कुणाल सिंह ,सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, कामेश्वर ओझा , महेश सिंह, उपेन्द्र सिंह , अमरेंद्र सिंह ललन , मुक्ति सिंह, अनिल सिंह, भुटुकन सिंह, बलिराम तिवारी, रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राहुल राज , अभिषेक कुमार, प्रियरंजन सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी