रसोई गैस की किल्लत से नाराज उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

सारण। यहां पेट्रोलियम विभाग के नियमों को ताक पर रखकर रसोई गैस का वितरण किया जाता है

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 09:28 PM (IST)
रसोई गैस की किल्लत से नाराज उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

सारण। यहां पेट्रोलियम विभाग के नियमों को ताक पर रखकर रसोई गैस का वितरण किया जाता है। एकमा प्रखंड के परसा बाजार स्थित गैस एजेंसी पर गैस प्राप्त करने के लिए लोग यहां किस तरह परेशान होते है इसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। गैस नही मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने एकमा-बनपुरा सडक को परसा-परसादी नाथ मोड़ के समीप गैस टंकी रखकर घंटों प्रदर्शन किया तथा सड़क जाम कर दिया। उपभोक्ताओं की माने तो रसूलपुर भारत गैस के परसा बाजार स्थित एजेंसी गैस का वितरण नहीं कर रहा है। जिससे परसा बाजार के लगभग चार हजार उपभोक्ताओं के घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है।

chat bot
आपका साथी