जिन कांडों में जांच की जरूरत नहीं, उन्हें निपटाएं: एसपी

रेल एसपी ने छपरा जंक्शन के जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 09:15 PM (IST)
जिन कांडों में जांच की जरूरत नहीं, उन्हें निपटाएं: एसपी
जिन कांडों में जांच की जरूरत नहीं, उन्हें निपटाएं: एसपी

फोटो 6 सीपीआर 25

-रेल एसपी ने जीआरपी थाने का किया निरीक्षण

-लंबित कांडों का निष्पादन करने का दिया निर्देश

जासं, छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के राजकीय रेल थाने का निरीक्षण रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को किय। लॉक डाउन की अवधि में वैसे कांडो की केस डायरी अपडेट करने का निर्देश दिया, जिसमें छापेमारी करने की जरूरत नहीं है और पहले से उसका अनुसंधान कर लिया गया है, परंतु केस डायरी नहीं लिखा गया है।

उन्होंने थाना के सभी पंजियों को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया और कहा कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन पूरी तत्परता के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करें । रेलवे स्टेशन तथा कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि माल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और मानव जीवन के लिए आवश्यक खाद्यान्न तथा दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रति रेल प्रशासन तत्पर है। इसको लेकर रैक हैंडलिग प्वाइंट पर सामानों की लोडिग तथा अनलोडिग हो रहा है । वहां पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने तथा भीड़ होने से रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना, बैरक, स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके पहले उन्होंने छपरा कचहरी रेल थाना का भी निरीक्षण किया । उन्होंने जीआरपी के जवानों को समाज के वैसे लोगों की सहायता करने को कहा, जो लॉक डाउन के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं और उनके समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। बेघर तथा लावारिस व्यक्तियों की भी सहायता करने को कहा । इसके पश्चात वह सिवान तथा थावे रेल थाने का निरीक्षण करने के लिए प्रस्थान कर गये । उनके साथ सोनपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद तनवीर, रेल पुलिस निरीक्षक कमल किशोर सिंह , छपरा रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी