गलत डाक डिलीवरी को ले डाकिया पर कार्रवाई

शहर के मासूमगंज मोहल्ले में रहनेवाली शिक्षिका विनिता ¨सह ने एसबीआइ के चेक बुक की डिलेवरी समय पर नहीं करने की शिकायत की। उस आलोक में डाकिया पर कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 11:21 PM (IST)
गलत डाक डिलीवरी को ले डाकिया पर कार्रवाई
गलत डाक डिलीवरी को ले डाकिया पर कार्रवाई

जासं,छपरा: शहर के मासूमगंज मोहल्ले में रहनेवाली शिक्षिका विनिता ¨सह ने एसबीआइ के चेक बुक की डिलवरी में गड़बड़ी की शिकायत डाक विभाग के वरीय अधिकारी से की है। कहा है कि उनका बचत खाता एसबीआइ की गुदरी शाखा में है। स्पीड पोस्ट से उनके आवासीय पते पर 9 जून को चेकबुक भेजा गया। लेकिन उन्हे मिला नहीं। इस बाबत बैंक में की गई शिकायत पर ट्रै¨कग नंबर दिया गया। पता चला कि किसी अन्य विनिता ¨सह के हस्ताक्षर से उक्त चेकबुक की डिलीवरी 13 जून को कर दी गई। जब इसकी जांच वरीय अधिकारियों ने की तो डाकिया उपेंद्र राम की लापरवाही सामने आई। शिकायतकर्ता का बयान विभाग के पीआरआइ सुधीर कुमार ने दर्ज कर डाकिया पर कार्रवाई करने की बात कही। प्रधान डाकघर के अवर डाकपाल आरपी साह ने कहा कि उपेंद्र राम पहले भी कई बार लापरवाही के कारण निलंबित हो चुका हैं। इस बार विभागीय कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी