मृत गार्ड के परिजनों से मिले सांसद

जलालपुर। सांसद जनार्दन ¨सह सिग्रीवाल मंगलवार को कैशलूट के प्रयास कांड मे गोली लगने से मृत सम्होता के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 02:45 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 02:45 PM (IST)
मृत गार्ड के परिजनों से मिले सांसद
मृत गार्ड के परिजनों से मिले सांसद

जलालपुर। सांसद जनार्दन ¨सह सिग्रीवाल मंगलवार को कैशलूट के प्रयास कांड मे गोली लगने से मृत सम्होता के गार्ड संतोष ¨सह के परिजनों से मिलने व उन्हे ढ़ाढ़स बंधाने के लिए उनके घर पहुंचे। संतोष के नन्हें बच्चों को देखकर खुद सिग्रीवाल भी फफक कर रोने लगे। वहीं से सांसद ने जिले के एसपी से बात की। एसपी ने कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि कैश रिफिल करने वाली एजेंसी तथा पैंथर सिक्युरिटी कंपनी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाए। सिग्रीवाल ने पैंथर के डायरेक्टर को फोन पर काफी भला बुरा कहा। बताते चलें कि ग्रामीणों ने डीएम और एसपी के आने के बाद ही शव उठाने तथा सड़क जाम का लिया था। सांसद के समझाने से ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, सीओ इंद्रवंश राय , बीडीओ राजेश भूषण, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे।

इनसेट

मृत गार्ड संतोष को नही मिला था पांच माह से वेतन

संसू,जलालपुर: गड़खा -छपरा मुख्यमार्ग पर सोमवार की दोपहर कैश लूट के प्रयास को जान देकर नाकाम कर कंपनी की साख व दो करोड़ रुपये बचाने वाले सिक्यूरिटी कंपनी के गार्ड को पिछले पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं किए जाने की बात सुन ग्रामीणों के साथ सांसद जनार्दन ¨सह सिग्रीवाल भी आक्रोशित हो गए। जब मृत गार्ड के परिजनों ने बताया कि गार्ड संतोष के पांच महीनों का वेतन नियोक्ता कंपनी ने रोक कर रखा है। इतना ही नहीं जान देकर अपनी ड्यूटी पूरी करने वाले संतोष के परिजनों से मिलने व उनकी सुधी लेने कंपनी की ओर से कोई आया भी नहीं । यह सुनते ही सांसद ने सीएनएफ के मुजफ्फरपुर कार्यालय में फोन कर उसके अधिकारियों से कहा कि नियमानुसार मुआवजा राशि अविलंब नहीं पहुंचाया तो सारण प्रमंडल में कही भी काम नहीं करने देंगे।

chat bot
आपका साथी