सांसद सिग्रीवाल ने पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मशरक-दुरौधा के बीच पैसेंजर ट्रेन को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व एडीआरएम प्रकाश चंद्र जायसवाल ने मंगलवार को मशरक स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह के कारण पहले दिन निर्धारित समय 11.15 की जगह ट्रेन 12.10 में रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:18 PM (IST)
सांसद सिग्रीवाल ने पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
सांसद सिग्रीवाल ने पैसेंजर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

फोटो 18 सीपीआर 2

संवाद सूत्र, मशरक: मशरक-दुरौधा के बीच पैसेंजर ट्रेन को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व एडीआरएम प्रकाश चंद्र जायसवाल ने मंगलवार को मशरक स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह के कारण पहले दिन निर्धारित समय 11.15 की जगह ट्रेन 12.10 में रवाना हुई।

एडीआरएम ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मशरक- महाराजगंज -दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाइपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा। उन्होंने कहा कि मशरक-थावे-सिवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक- छपरा-दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया।

मुखिया ने सौंपा ज्ञापन

प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह, मशरक पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद ने सासंद को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें छपरा कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस को प्रतिदिन तथा सिवान-दुरौंधा व मशरक होते हुए पाटलिपुत्र तक एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भाजपा नेता रमाशंकर मिश्र शाण्डिल्य, जिला पार्षद पुष्पा सिंह, प्रियंका सिंह, त्रिभुवन तिवारी, संतोष कुमार परमार, बीरबल प्रसाद, मंडल भाजपा अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू, सुनील कुमार सिंह, गौतम ओझा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, डॉ. पीके परमार, डॉ. प्रभात मिश्र, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बी पी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी