वैशाली जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद का रेवा में हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:17 AM (IST)
वैशाली जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद का रेवा में हुआ भव्य स्वागत
वैशाली जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद का रेवा में हुआ भव्य स्वागत

फोटो 18 सीपीआर 3

संसू मकेर : केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए अपने हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को वैशाली जा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के साथ राजीव प्रताप रुडी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल तथा पूर्व विधायक संजय टाईगर का रेवा पुल पर स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हे फूल माला से लाद दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके व नरेद्र मोदी तथा अमित शाम के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य. राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय शर्मा, रामानंद सिंह संजय चौबे, शैलेश गिरी, शेखर सिंह, मुखिया हरी सहनी, मंटू बाबा .अनिल सिंह, निरंजन शर्मा, राकेश सिंह, मोनू सिंह, मुकेश सिंह, राजविकास संतोष शर्मा, विजय सिंह, नागेंद्र सिंह चंदन सिंह आदि मौजूद थे।

वैशाली में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर सारण वैश्य महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे

जासं छपरा : वैशाली में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में 40 वाहनों का काफिला वैशाली पहुंचा, जहां वैशाली के खरौना पोखर मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वैश्य महासभा की इस रैली में शहर के करीब तीन सौ वैश्य जन शामिल हुए। जहां अमित शाह के आह्वान पर सभी लोगों ने प्रण लिया कि घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनआरपी) के समर्थन में लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि, राष्ट्र विरोधी शक्तियां अपना फन न फैला सकें तथा विरोधियों का मंसूबा पूरा ना हो सके। इस अवसर पर रैली में मुख्य रूप से महासभा के संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, महासचिव छठी लाल प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार, बबलू गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार मोर, शशि भूषण गुप्ता, विद्यासागर विद्यार्थी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी